होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मोहल्ला सुंदर नगर में तीन दिवसीय श्री शिव कथा का आयोजन किया गया। जिसके अंतिम दिन में साध्वी सुश्री मीमांसा भारती ने मार्मिक
आध्यात्मिक विवेचना को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आज धरा के संसाधनों का दोहन
हो रहा है। कोयला, जल, दुर्लभ पदार्थ सब समाप्त होने की कगार पर है। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना है कि एक दिन हमें रहने के लिए दूसरी धरती खोजनी
होगी। उन्होंने दूर अंतरिक्ष में ऐसे ग्रह खोजें जो देखने में भारत जैसे लगते है। उनका कहना है कि शायद इन पर
पानी भी मिल जाए। नासा को अमेरिका ने लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी। यदि वनस्पति शांत हो, अंतरिक्ष शांत हो, औषधियां शांत हो, धरती शांत और धरती पर रहने वाला मानव भी शांत
हो। जब मानव का मन संतुलित होगा तो यह प्रकृति अपने आप हो संतुलन चलेगी। इसलिए आज आवश्यकता है उस ब्रह्मज्ञान की जिसके माध्यम से मानव का मन शांत हो फिर पूरे ब्रह्मांड को वह शांत
रख सकता है। पनप रही हैं, जो एक इंसान को इंसान नहीं रहने देती बल्कि उन बुराइयों ने इंसान को एक दानव की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है l इसलिए आज एक बार फिर जरूरत है समाज को ऐसी अवतरित सत्ता की जो दिशा विहीन मानवीय इकाई को दिशा प्रदान करके समाज में शांति को स्थापित कर सके l महापुरुष जब धरती पर आते हैं तो उनका एकमात्र लक्ष्य होता है परम सत्य का साक्षात्कार जन-जन को करवाना वे जीवन पर्यंत इस कार्य के लिए तत्पर रहते हैं ब्रह्म ज्ञान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के भीतर अविनाशी आत्मा को दिखा देते हैं यही वह संजीवनी औषधि है जिससे वे जन समाज को पाप ताप से मुक्त करते है l
शिव कथा के अंतिम दिन भी साध्वी रणे भारती जी,साध्वी राजविद्या भारती जी,द्वारा शिवमय भजनों का गायन किया।कथा में विशेष रूप में साध्वी शंकरप्रीता भारती जी,साध्वी अंजली भारती जी,साध्वी रेणु भारती जी,शक्ति वर्मा (वर्मा ज्वैलर्स), रघु,डा.प्रमोद, इंस्पेक्टर मनमोहन, दलीप कुमार (गुरु कृपा ज्वैलर्स),पंडित संतोष दुबे,उर्मिला प्रधान,डा.दलीप,पंडित अनूप भर्गो,अनील कुमार,रामू स्वीट्स शॉप,आनंद कुमार,राजेशानंद बाबा जी,गुलाब राय,सुनील,रोहित,उदय,मास्टर रवि,जोगिंदर,सीता राम,मुकेश,डा.मुकेश,गोरी शंकर ठेकेदार, मितलेश ठेकेदार,शाम ठेकेदार,गौरव,गुड्डू ,मोहन पीटर,अरुण यादव,डा.अवधेश,राजा राम पंडित परिवार सहित,सागर,सोनू मोबाइल,ओर गणमान्य लोग मौजूद थे।
अंत में गुरु कृपा ज्वैलर्स,रघु परिवार सहित,डा.दलीप परिवार सहित,उदय,सुनील, गुलाब राय,विजय,राजा राम पंडित परिवार सहित,ने मंच पर जाकर कथा व्यास जी को सम्मानित किया।