गढ़शंकर, 23 सितंबर : गढ़शंकर तहसील के गांव रामगढ़ झुगियां में सुबह-सुबह एक घर के गेट पर अज्ञात युवकों द्वारा 4 राउंड फायरिंग की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही गढ़शंकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए गांव रामगढ़ झुगियां के पूर्व सैनिक दलजीत सिंह के बेटे सतनाम सिंह ने बताया कि वह रात को घर के अंदर सो रहा था कि अचानक उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी और जब वह अपने कमरे से बाहर आया तो उसके घर के गेट पर 4 युवकों ने 4 राउंड फायर किए। उसने बताया कि उसे शक है कि कुछ दिन पहले 3 संदिग्ध युवक उसके घर में आए थे और उसके विदेश में रह रहे बच्चों के बारे में पूछताछ की थी और यह घटना उन्हीं की तरफ से की गई लगती है।
इस घटना के बाद जहां लोगों में भय पैदा हो गया है, वहीं लोग क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंतित हैं। इस संबंध में गढ़शंकर थाने के एसएचओ गगनदीप सेखों ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है तथा दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएग।
