नशा मुक्त भारत अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन बनाया जाए सुनिश्चित

by

नशे के हॉटस्पॉट स्थलों में त्वरित कार्रवाई करें अधिकारी

तंबाकू उत्पादों के खुदरा व्यापारियों को 15 अक्तूबर तक करवाना होगा पंजीकरण : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं।
साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए की नशे के संभावित हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित बनाई जाए।
उपायुक्त आज जिला समन्वय समिति तथा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।


मुकेश रेपसवाल ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जानकारी एवं जागरूकता गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि माह अक्तुबर तक ज़िला के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए।
उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की सहभागिता से नशा विरोधी जागरूकता सामग्री तैयार करने को एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।


उपायुक्त ने विशेष रूप से विद्यार्थियों में जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए नशे की घातक प्रवृत्ति को त्याग चुके युवाओं को ‘ड्रग चैंपियन’ के रूप में चुनने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने को भी कहा।
उपायुक्त ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) को 15 अक्तूबर तक तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत अपने अधिकार क्षेत्र में सिगरेट, बीड़ी एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के खुदरा व्यापारियों के पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने तथा प्रतिबंध खुली बीड़ी-सिगरेट की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
साथ में उन्होंने निर्धारित नियमों के उल्लंघन की अवस्था में आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित करने को कहा।
मुकेश रेपसवाल ने उप मंडल भटियात के अंतर्गत प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के भवन की आवश्यक मरम्मत को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने इस दौरान जिला समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी नूतन महाजन ने अवगत किया कि जिले में 813 अधिकृत एवं अनाधिकृत परिसरों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों से 1 लाख 65 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।
उन्होंने इस दौरान अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री की प्रभावी रोकथाम को लेकर भी उठाए जा रहे विभागीय कदमों की जानकारी साझा की।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि एसडीएम, भटियात, डलहौजी,तीसा, भरमौर एवं डीएसपी चुवाड़ी तथा डलहौजी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अनपढ़ थे युवक-युवतियां : कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए ….. वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.!

उज्जैन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जहां पुलिस ने 120 ऐसे युवक-युवतियों को पकड़ा है जो कम पढ़े-लिखे थे मगर कंपनी उन्हें 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा सैलरी देती थी. इसके...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांच से सात शव बरामद : अभी तक अधिकारिक पूष्टि नहीं, एक को रेसक्यू कर लिया गया उसकी हालत खतरे से बाहर : जैजो दोआबा की खड्ड में इनोवा में स्वारों सहित पानी के तेज बहाव में वह गई

गढ़शंकर । जैजो दोआबा की खड्ड में हिमाचल प्रदेश के देहला से पंजाब के नवांशहर में इनोवा में शादी में जा रहे करीब गयारह स्वारों सहित पानी के तेज बहाव में वह गई और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेलों से बढ़ता है सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द और भाईचारा : कुलदीप सिंह पठानिया

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यतिथि के रूप में हुए शामिल एएम नाथ।  जयसिंहपुर 12 अक्तूबर :- राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बम की तरह फटा मोबाइल : 20 साल की युवती की इलाज के दौरान हो गई मौत

डलहौजी  :  मोबाइल ब्लास्ट के मामले अक्सर  सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में मोबाइल ब्लास्ट में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. 20 साल की युवती किरण का हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!