मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन में से राज्यसभा भेजेगी AAP या …रेस में और भी कई बड़े नाम

by

ई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) सदस्य संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर को होगा। पार्टी के राज्यसभा में अभी 9 सदस्य है और सदस्यों के हिसाब से राज्यसभा में AAP पांचवें नंबर पर है।

पंजाब में उसकी ऐतिहासिक बहुमत की सरकार है और ऐसे में पार्टी खाली सीट के लिए जिस नाम को चुनेगी, उनका राज्यसभा जाना करीब-करीब तय है।

इस हिसाब से 10 सदस्य होने पर AAP और DMK संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ जाएंगे। हालांकि, अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी पंजाब से किसे चुनेगी? संजीव अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें लगी थीं, लेकिन केजरीवाल ने इससे इनकार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के राज्यसभा जाने के कयास लगाए गए।

लुधियाना के बिजनेसमैन का नाम भी आगे :  पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन के राज्यसभा जाने की संभावनाएं बहुत ही कम है। लुधियाना के एक जाने-माने बिजनेसमैन का नाम भी सामने आ रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विपक्ष की ओर से समय-समय पर यह आरोप लगाए जाते रहे है कि पंजाब में दिल्ली से सरकार चलाई जा रही है। अगर, पार्टी दिल्ली से किसी नेता का चयन करती है तो इन आरोपों को और बल मिलेगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल नहीं चाहेंगे कि विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे इस नैरेटिव को हवा मिले। सूत्रों का कहना है कि कोई नाम फाइनल नहीं है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इस पर फैसला लेगी। संजीव अरोड़ा की जगह पंजाब से ही किसी को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना है।

पंजाब सरकार के सामने हैं कई चुनौतियां

सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार को भी कई स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल में आई बाढ़ के कारण सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, ऐसे में पार्टी नेतृत्व पंजाब के संगठन में किसी भी तरह का कोई विरोध न हो, इसको ध्यान में रखना भी अहम होगा। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और पंजाब सरकार को अपनी लैड पूलिंग पॉलिसी भी वापस लेनी पड़ी थी। महिलाओं को सम्मान राशि का वादा भी अभी पूरा करना है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बाबा ताजो जी की याद में जस्सल गोत्र के पित्रों का 28वाँ वार्षिक जोड़ मेला 14 सितंबर को मनाया जाएगा/सभी समिति सदस्य

*इस अवसर पर प्रमुख कलाकार जसवंत हीरा, नीलम जस्सल और जतिंदर हीरा विशेष तौर पर शामिल होकर ल बुजुर्गों की महिमा का गुणगान करेंगे। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  होशियारपुर ज़िले के गाँव पोसी निवासी सेवानिवृत्त...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रहे शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी विभागाध्यक्ष मैडम कमलजीत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी ने देश से कहा : अब पाकिस्तान से बात PoK और आतंकवाद पर ही होगी

नई दिल्ली । आपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एलान किया है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंक8 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली-पंजाब को बदल कर दिखाया है और अब हरियाणा बदलने की बारी : सुनीता केजरीवाल

यमुनानगर, 28 जुलाई : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को साढ़ौरा में बदलाव जनसभा को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल...
Translate »
error: Content is protected !!