मान सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर लौटने के दिए निर्देश

by

अमृतसर। पंजाब सरकार ने बाढ़ आपदा के बीच नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर कड़ा कदम उठाते हुए ईस्ट पंजाब एसेंशियल सर्विसेज (मेंटेनेंस) एक्ट 1947 के तहत आदेश जारी कर दिया है।

अब सरकारी मेडिकल कालेजों और उनके साथ जुड़े अस्पतालों में कार्यरत सभी नर्सिंग स्टाफ और अन्य आवश्यक चिकित्सा कर्मियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश इस समय दशकों की सबसे बड़ी बाढ़ आपदा से जूझ रहा है, लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल प्रमुख चिकित्सा केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित मरीजों को इमरजेंसी, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू और ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाओं की जरूरत है।

सरकार ने कहा कि 25 सितंबर से नर्सिंग स्टाफ बिना पूर्व सूचना के हड़ताल पर चले गए, जिससे गंभीर रूप से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई हैं। यह स्थिति न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित कर रही है, बल्कि आपदा राहत और जनहित के कार्यों में भी रुकावट पैदा कर रही है।

विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी नर्सिंग स्टाफ और अन्य चिकित्सा कर्मी बिना देर किए अपनी ड्यूटी पर लौटें और तब तक ड्यूटी से अनुपस्थित न हों जब तक सरकार की ओर से आगे आदेश न आ जाएं। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इधर, तालमेल कमेटी पैरा मेडिकल एवं सेहत कर्मचारी यूनियन ने इस आदेश की निंदा की है। यूनियन ने तर्क दिया है कि यदि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को टेबल टाक के जरिए नहीं हल करती तो कर्मचारी संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संगरूर में अस्थायी टीचर्स पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा : गिरफ्तार टीचर्स को रिहा करने व अस्थायी टीचर्स को रेगुलर करने की डेमोक्रेटिक टीचर्स फ़्रंट ने की मांग

गढ़शंकर, 2 जुलाई : संगरुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने आंदोलन कर रहे अस्थायी टीचर्स पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने व उन्हें जबरन गिरफ्तार करने की निंदा करते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ़्रंट के नेताओं...
article-image
पंजाब

अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन : तहसील दफ्तर तलवाड़ा के मुख्य गेट के समक्ष पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस व मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के खिलाफ रोष प्रदर्शन

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : पंजाब सुबारडीनेट सर्विस फेडरेशन पंजाब के आहवान पर ब्लाक तलवाड़ा के प्रधान राजीव शर्मा के नेतृत्व मे तहसील दफ्तर तलवाड़ा के मुख्य गेट के समक्ष पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत...
article-image
पंजाब

10 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी का पुलिस ने किया भंडाफोड़ : 3 गिरफ्तार

जालंधर  : जालंधर ग्रामीण पुलिस ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके लगभग 10 करोड़ मूल्य की 10 एकड़ की कीमती जमीन को धोखाधड़ी से पंजीकृत करने का प्रयास कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार...
Translate »
error: Content is protected !!