पड़ोसियों में झगड़ा : तेजधार हथियारों से हमला कर एक व्यक्ति की कर दी हत्या, दूसरा भाई गभीर घायल

by

मोगा :  मोगा में पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हुआ है। मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। विवाद गली में बाइक खड़ी (पार्क) करने को लेकर हुआ था और फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए।

 मृतक की पहचान बलजीत सिंह (35) के तौर पर हुई है। घटना मोगा के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना की है।

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल खड़ी को लेकर हुए विवाद में करीब 10-12 हमलावर हथियारों के साथ एक परिवार पर टूट पड़े। आरोपियों ने पहले पीड़ित परिवार के घर का गेट तोड़ने की कोशिश की और जब परिवार के लोग बाहर आए तो उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो भाई गंभीर जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी बलजीत सिंह (35) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे गंभीर घायल संदीप सिंह का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

घायल संदीप सिंह ने बताया कि गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर उनके पड़ोसी अकसर गाली-गलौज करते थे। 25 सितंबर को गली में मोटरसाइकिल खड़ी थी और पड़ोसी की रेहड़ी मोटरसाइकिल से लग गई, जिस पर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद बहसबाजी बढ़ी तो उनके पड़ोसी अपने 10-12 साथियों के साथ घर पर हमला करने आ गए पहले गेट को तोड़ने की कशिश की जब बड़े बलजीत सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया। संदीप सिंह पर भी तलवार से हमला किया गया। बलजीत के सिर पर इतनी जोर से चोट की गई कि वह उठ नहीं पाए। परिवार के अन्य लोग भी बीच बचाव करने आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया। संदीप का कहना है कि आरोपियों का इरादा उन्हें दोनों भाइयों को जान से मारने का था। मामूली विवाद के चलते उनके भाई की जान चली गई, जबकि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। संदीप ने न्याय की मांग की है।

धर्मकोट थाना प्रभारी (एसएचओ) गुरमेल सिंह ने बताया कि झगड़े में संदीप सिंह और बलजीत सिंह पर तलवार और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दलजीत सिंह की मौत हो गई। संदीप सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रिहायशी व व्यापारिक जायदादें बेचने के लिएनगर सुधार ट्रस्ट की ओर से र्ई-नीलामी प्रक्रिया 20 फरवरी से 22 फरवरी तक

ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोग 16 फरवरी सांय 5 बजे तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन होशियारपुर, 29 जनवरी:   कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की ओर से...
article-image
पंजाब

मनीष गुप्ता ने श्री राम मंदिर के लिए एक लाख एक हजार रुपये भेट किए।

माहिलपुर | आयोध्या में बन रहे भगवान श्री रामचंद्र जी के  भव्य मंदिर के लिए दान देने वाले श्रद्धालु बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में होशियारपुर जिले के मशहूर व बिल्ला...
article-image
पंजाब

Teej festival was celebrated with

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 30 : Lamrin Tech Skill University came alive with colors, culture, and celebration during the grand Teej Festival organized on campus. The event was a vibrant reflection of Indian tradition, celebrating womanhood,...
article-image
पंजाब

लिवासा हॉस्पिटल्स में मेगा हेल्थ कैंप 14 नवंबर को

होशियारपुर  : गुरुपर्व के पावन अवसर पर लिवासा हॉस्पिटल्स, पंजाब के अपने पांच अस्पतालों होशियारपुर , मोहाली, होशियारपुर, खन्ना, नवांशहर और अमृतसर में 14 नवंबर को नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर...
Translate »
error: Content is protected !!