होशियारपुर : टांडा उड़मुड़ एरिया में पुलिस ने एक महिला तस्कर की घर पर जेसीबी चलाई है।
पुलिस ने यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे के करीब की। पुलिस के मुताबिक महिला तस्कर सर्बजीत कौर के खिलाफ नशा तस्करी के 11 मामले दर्ज हैं और इस समय उक्त महिला होशियारपुर जेल में सजा काट रही है।

एसएसपी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ये प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड की है। वक्फ बोर्ड ने इस पर कब्जा लेने के लिए केस जीत रखा हैl
लेकिन नशा तस्कर के डर के कारण यहां कब्जा नहीं लिया जा रहा था। पुलिस ने प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जा दिलाया है। सर्बजीत कौर ने 14 मरले की करीब इस जमीन पर बिल्डिंग बना रखी थी।

एसएसपी संदीप कुमार ने कहा कि गिराई गई ये बिल्डिंग गैरकानूनी बनी थी। ये क्रिमिनल के छिपने का ठिकाना बन चुकी थी। तस्कर सर्बजीत कौर इस समय जेल में है, लेकिन उसकी गैरमौजूदगी में भी यहां कोई इल्लीगल काम न हो इसके लिए इस इमारत को गिरा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि न केवल सर्बजीत कौर बल्कि इस तरह की अन्य 11 प्रॉपर्टीज को पहले भी डिमॉलिश किया जा चुका है। उन्होंने चेतावनी दी की जो भी कोई तस्करी में इन्वॉल्व होगा, उसकी प्रापर्टी का यही हाल होगा। एसएसपी संदीप कुमार के अनुसार नशा तस्कर सर्बजीत कौर टांडा के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली है। इसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर धक्के से कब्जा कर रखा था। इस प्रापर्टी को लेने के लिए वक्फ बोर्ड ने कोर्ट केस किया था। इस संबंधी उन्होंने कोर्ट से केस जीत लिया था और कोर्ट ने 24 सितंबर 2025 को जमीन पर बनी अवैध इमारत को गिराने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि यहां सर्बजीत कौर ने कब्जे की नीयत से बिल्डिंग बनाई थी। उसका घर गांव डाला में है।

उन्हीनों ने बताया सर्बजीत कौर से नशीली गोलियां, हेरोइन और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया गया था । 160 नशीली गोलियां मिलने के माले में उसके खिलाफ FIR 154 (2019) दर्ज की गई थी। इस मामले में उसे 13 मई 2025 को सजा सुनाई गई है।

इसके साथ ही 15 ग्राम हेरोइन मिलने के माले में एफआईआर 192 (2020) में दर्ज हुई। इस केस में भी उसे सजा सुनाई जा चुकी है। दोनों मामलों में वह जेल में है। उसके खिलाफ 407 नशीली गोलियां मिलने के केस में मामला में दर्ज हुआ था , उक्त मामले की भी कार्ट में अभी सुनवाई चल रही है।
