*मातारानी के श्रीचरणों में सुपुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अर्पित कर दिया न्योता*

by
*उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया*
एएम नाथ/ रोहित जसवाल। ऊना, 15 अक्तूबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मातारानी के श्रीचरणों में अपनी सुपुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र अर्पित कर ‘आशीर्वादोत्सव’ का न्योता दिया।
इस अवसर पर उनकी सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री और होने वाले दामाद एसडीएम अंब सचिन शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शीश नवाया, पवित्र हवन में आहुति अर्पित की तथा सभी के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं शांति की कामना की।
May be an image of text
उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से भव्य भवन निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 अगस्त 2023 से ‘सुगम दर्शन प्रणाली’ लागू की गई है, जिससे भीड़ प्रबंधन अधिक सुचारु हुआ है तथा वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा मिल रही है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन लंगर बुकिंग और ऑनलाइन दर्शन जैसी डिजिटल सेवाएं भी आरंभ की गई हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रसाद योजना’ के तहत 56.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के लिए प्रदान की गई है, जिससे धार्मिक पर्यटन और आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ किया जा रहा है। परंपरागत पूजा-पद्धति की शुद्धता बनाए रखने के लिए फरवरी 2025 में मंदिर न्यास के पुजारियों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं मिलें, पारंपरिक पूजा-पद्धति की गरिमा बनी रहे और मंदिरों का विकास डिजिटल व व्यवस्थित स्वरूप में हो।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अटारी रेलवे स्टेशन पर पासपोर्ट और वीजा होना अनिवार्य

अमृतसर :  रतीय रेलवे को देश की जीवनरेखा माना जाता है, जहां रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। भारत में लगभग 8500 रेलवे स्टेशन हैं, जहां बिना किसी परेशानी के टिकट खरीदे जा सकते...
article-image
पंजाब

राहुल अग्निहोत्री को श्री हिन्दू तख्त (भारत) युवा मोर्चा का जिला होशियारपुर किया नियुक्त

गढ़शंकर : श्री ब्रह्मानंद गिरी प्रमुख श्री हिंदू तख्त (भारत) काली माता मंदिर पटियाला पांच दस नाम भैरव जूना अखाड़ा हरिद्वार जी के दिशानिर्देश अनुसार और श्री हिन्दू तख्त (भारत) युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष...
article-image
पंजाब

भगवान परशुराम के जीवन से अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है : मनीष तिवारी

खरड़ में भगवान परशुराम जयंती समारोह पूर्ण उत्साह के साथ मनाई खरड़,1 मई: भगवान परशुराम जी की जयंती खरड़ स्थित भगवान परशुराम भवन में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब...
Translate »
error: Content is protected !!