अंडर-15 महिला क्रिकेट में होशियारपुर की बच्चियों ने फाइनल में प्रवेश करके रचा इतिहासः डा. रमन घई

by

भूमिका, अन्नया, अंशिका, काशवी व ध्रुविका ने किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : महिला अंडर-15 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में होशियारपुर की बच्चियों ने सेमीफाइनल में इतिहास रचते हुए लुधियाना को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे अंतर जिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंनें बताया कि होशियारपुर की सारी टीम 28.3 ओवरों में 92 रन बनाकर आउट हो गई। होशियारपुर की ओर से एक बार फिर भूमिका शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन, मनप्रीत ने 12 रन तथा प्रतिका ने 11 रनों का योगदान दिया। लुधियाना की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रतिका जैन व सरिता चौधरी ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। जीत के लिए 35 ओवरों का 93 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी लुधियाना की टीम होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह बिखर गई तथा पूरी टीम 22.4 ओवरों में केवल 46 रन ही बना सकी। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उपकप्तान अन्नया ठाकुर व अंशिका ने 3-3 विकेट तथा काशवी राणा ने 2 विकेट व कप्तान ध्रुविका सेठ ने लुधियाना के 1 खिलाड़ी को आउट किया। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंनें बताया कि होशियापुर का फाइनल मुकाबला अमृतसर के साथ खेला जाएगा। होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामेंट कमेटी डा. पंकज शिव, विवेक साहनी, ठाकुर योगराज, अमित ठाकुर, अरविंद सूद, जतिंदर सूद, साहब दियाल, मनोज ओहरी, डा. अवनीश ओहरी, आशोक भंडारी, डा. राजकुमार सैनी, गौरव वालिया, डा. आदर्श सेठी आदि समूह एसोसिएशन अधिकारियों ने टीम को फाइनल में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर टीम की कोच दविंदर कौर कल्याण, मुख्य एचडीसीए कोच दलजीत सिंह, महिला सहायक कोच निकिता कुमारी, जिला सहायक कोच दलजीत धिमान, पंकज पिंका, दिनेश शर्मा तथा जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप ने टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर नरेश कालू, सतप्रीत साबी, दीपक कुमार, अतुल ठाकुर, सुरभि, अंजलि, शिवानी, पूजा, निरंका, सुहाना, वंशिका आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप के सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्लीः दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को झटका लगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर...
article-image
पंजाब

पससफ ब्लॉक गढ़शंकर के शाम सुंदर कपूर को अध्यक्ष और जीत सिंह बगवाई को महासचिव चुना गए

गढ़शंकर : पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज फेडरेशन यूनिट ब्लॉक गढ़शंकर का चुनाव जिलाध्यक्ष कॉमरेड रामजी दास चौहान और प्रदेश नेता कॉमरेड मक्खन सिंह वाहिदपुरी की देखरेख में खेतीबाड़ी भवन गढ़शंकर में हुआ। पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज...
article-image
पंजाब

लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा द्वारा नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित

दसूहा/होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा/ लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा द्वारा बाबा बर्फानी लंगर हॉल, दसूहा में आयोजित नि:शुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर अत्यंत सफल रहा। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों...
article-image
पंजाब

एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल ने गांव बीनेवाल में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

गढ़शंकर।  एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल ने स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर गांव बीनेवाल में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।  समागम में बतौर मुख्यातिथी बाबा शिंदा शामिल हुए। इस  दौरान एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल...
Translate »
error: Content is protected !!