नगर निगम के हर वार्ड में पार्किंग की संभावनाएं तलाशें: सुनील शर्मा बिट्टू

by

पार्कों में ओपन एयर जिम भी बनाएं, सभी महत्वपूर्ण स्थलों का रखरखाव सुनिश्चित करें

एएम नाथ। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने की नगर निगम के विभिन्न कार्यों की समीक्षा

एएम नाथ।  हमीरपुर 21 अक्तूबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार को यहां नगर निगम के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके निगम के क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों और शहर से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुरवासियों को नगर निगम के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है। इससे शहर के चहुमुखी विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम में पूर्ववर्ती नगर परिषद के अलावा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 9 और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की 4 पंचायतें भी शामिल की गई हैं। इस नई निगम में सभी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई नए पद भी सृजित किए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे हर वार्ड में स्थानीय जरुरतों के अनुसार योजनाएं तैयार करें, ताकि इनका सीधा लाभ लोगों को मिल सके। हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग स्थलों की संभावनाएं तलाशें और लोगों को सीवरेज के कनेक्शन लेने तथा इसकी लाइन बिछाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करें।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शहर में जिन महत्वपूर्ण स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया है, उनका रखरखाव सही ढंग से होना चाहिए और सभी पार्कों में ओपन एयर जिम की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम को राज्य वित्त आयोग से 2 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है और जिलाधीश के माध्यम से भी 10.73 लाख रुपये की ग्रांट दी गई है। शहर के नालों एवं खड्डों की चैनलाइजेशन के लिए राज्य आपदा राहत कोष से 3 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसमें से लगभग 1.70 करोड़ की राशि खर्च कर दी गई है। निगम क्षेत्र में इस समय लगभग 1.81 करोड़ रुपये के कार्य जारी हैं। इस वर्ष प्राप्त 69.36 लाख रुपये की ग्रांट में से 58.68 लाख रुपये के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि भोटा चौक के पास स्ट्रीट फूड हब का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था और कूड़ा संयंत्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली तथा कई अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद और अन्य अधिकारियों ने सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत किया तथा उन्हें विभिन्न विकास कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
बैठक में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्ववर्ती नगर परिषद की पार्षद राधारानी, मीना चौधरी, मनोनीत पार्षद डॉ. हर्ष कालिया, निशांत शर्मा, सुनील ठाकुर, पूर्व पार्षद राजेश चौधरी, अनिल चौधरी, सहायक अभियंता अश्वनी ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कश्मीर से पंजाब पढ़ने आए छात्राओं पर फूटा पहलगाम हमले का गुस्सा, हॉस्टल में घुसकर की गाली-गलौच और मारपीट

चंडीगढ़ । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए पंजाब के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री राजेश धर्माणी ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना

घुमारवीं :  कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में लोगों से मिले तथा लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने मंत्री बनने पर राजेश धर्मानी को बधाई व शुभकामनाएं दी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसानों को 4.04 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी देने की अधिसूचना जारी : किसानों को सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध सरकार

एएम नाथ। शिमला :  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए : जयराम ठाकुर – नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर : हर्ष महाजन को दी बधाई :

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हर्ष महाजन को दी बधा कहा, हर्ष महाजन के अनुभव का राज्य सभा को भरपूर लाभ प्राप्त होगा नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए...
Translate »
error: Content is protected !!