पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम: डीसी

by

एडीजी पीआईबी चंडीगढ़ राजेंद्र चौधरी विशेष अतिथि के रूप में कार्यशाला में हुए शामिल
ऊना 15 मार्च: जिला ऊना के मीडियाकर्मियों के लिए प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के सौजन्य से आज ऊना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पीआईबी केंद्र सरकार व राज्य द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार के विकास एजेंडे को मजबूत करने के लिए तथा आम जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लिए पीआईबी का मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला ग्रामीण व शहरी स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों और पीआईबी की कार्य प्रणाली की जानकारी स्थापित करने का अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार के बीच इंटरफेस का काम भी करता है, जिससे सरकार को विभिन्न योजनाओं की फीडबैक भी मिलती है। उन्होंने पत्रकारों का आहवान किया कि वह सरकारी योजनओं की फीडबैक प्रशासन को अवश्य दें।
राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रैस विज्ञप्ति, फीचर, फोटो आदि समस्त पत्रकारों को वेबसाइट पर डेटाबेस के माध्यम से सूचना पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
वहीं एडीजी पीआईबी चंडीगढ़ राजेंद्र चौधरी ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में ट्विटर का प्रचलन अधिक हो रहा है। पीआईबी ट्विटर पर तुरंत प्रैस विज्ञप्तियां प्रचार-प्रसार के लिए जारी की जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में ऑल इंडिया रेडियो के 479 स्टेशन स्थापित हैं, जोकि देश की लगभग 92 प्रतिशत जनसंख्या तक प्रचार-प्रसार पहुंचाने का कार्य करता है।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने जल जीवन मिशन योजना तथा बीटीएम आतमा डॉ. रजत दत्ता ने प्राकृति खेती और खेती में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उप निदेशक पीआईबी शिमला तारिक अहमद राठर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी अरूण पटियाल, सहायक निदेशक पीआईबी सुखचैन सिंह सहित जिला ऊना के प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाने होंगे संबंध, युवती को बाथरूम में ले जाकर अश्लील हरकत : पकड़े गए डीएसपी साहब, वीडियो वारयल – सस्पेंड, फिर गिरफ्तार

युवती के यौन शोषण वाले वायरल वीडियो की जाँच के दौरान पुलिसकर्मी की पहचान कर्नाटक के 58 वर्षीय डिप्टी एसपी बी रामचंद्रप्पा के तौर पर हुई है। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक फरियादी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाएगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाने पर विचार कर रही है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कश्मीर की तरह पंजाब को अस्थिर करने की साजिश ..! आतंकियों का लोकल नेटवर्क बना रहे खालिस्तानी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को खालिस्तानी आतंकी संगठनों पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये संगठन पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। एनआईए ने कहा है कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुग्ध उत्पादकों के मासिक भुगतान में वृद्धि : मासिक भुगतान 8.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.62 करोड़ रुपये

एएम नाथ। शिमला  ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दूध की खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि के परिणामस्वरूप सरकार द्वारा की जा...
Translate »
error: Content is protected !!