एएम नाथ। चम्बा : विकास खंड मैहला के सुनारा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर स्कूल के बच्चे को पीटने का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में एक शिक्षक ने उनके बच्चे को पीटा है। जिसके कारण उसके कान का पर्दा फट गया था उसका आपरेशन करना पड़ा। अब मैडीकल कालेज में बच्चे का उपचार चल रहा है। माता- पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षक अकसर बच्चों के साथ मारपीट करता है तथा बच्चों को पढ़ाने में कम ही रूचि रखता है। जिसके कारण काफी बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो गए हैं। इस बारे में कई बार शिक्षक से स्कूल में जाकर बात भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिससे अब यह नौबत आ गई है कि उनके बेटे के साथ मारपीट करके कान का पर्दा भी फाड़ दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
——————————–
शिक्षक ने कहा आरोप निराधार, उनके खिलाफ रची जा रही साजिश
उधर आरोपित स्कूल के शिक्षक ने बताया कि जो आरोप निराधार, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। जिस बच्चे को पीटने का आरोप लगाया गया है वह बच्चा 23 अक्तूबर के बाद स्कूल ही नहीं आया है। आरोप लगाने वाली बच्चे की माता व दादी दोनों स्कूल में मिड डे मील वर्कर हैं तथा स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे दोपहर का भोजन बनाने में दिक्कत हो रही है। इस बारे में 2 बार स्कूल न आने का स्पष्टीकरण मांगने के बाद नोटिस भी निकाला गया। 24 व 25 अक्तूबर को नोटिस निकाला गया है। स्कूल की एस.एम.सी. कमेटी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को भी इस बारे में जानकारी देकर कागजी औपचारिकता पूरी की गई है। वहीं मिड डे मील वर्करों के बारे में सी.एच.टी. को भी जानकारी प्रेशित की गई है ताकि विभागीय कार्यवाई की जाए। स्कूल में पढ़ाई से लेकर अन्य पूरी जिम्मेवारी उनकी है ऐसे में उनके खिलाफ साजिस रची जा रही है।
