जिले में आधार सेवाओं में तेजी लाने के निर्देश : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रही आधार से संबंधित सभी सेवाओं जैसे नामांकन और अपडेशन, आधार से संबंधित शिकायतों और जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की।
उपायुक्त ने 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात शिशुओं के आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आधार किट्स व अन्य संसाधन जल्द उपलब्ध करवाए जाएं।
जिले में आधार किट्स और अन्य संसाधनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने नामांकन एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे उपलब्ध सभी किट्स को शीघ्र सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी किट में तकनीकी खराबी है तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए और यदि कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, तो ऐसी किट्स को अन्य सक्षम नामांकन एजेंसी को सौंप दिया जाए।
उपायुक्त ने विद्यालयों में विद्यार्थियों के आधार कार्ड से संबंधित अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) कार्य में गति लाने के लिए नामांकन एजेंसियों को आपसी समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में निरंतर शिविर आयोजित करने तथा एमबीयू कार्य को 31 दिसंबर, 2025 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नामांकन एजेंसी डाक विभाग, चम्बा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे 30 अक्तूबर से चौगन-1 में आरंभ होने वाली जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट शिविर आयोजित करें।
मुकेश रेपसवाल ने सभी आधार कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि जिनका आधार कार्ड पिछले दस वर्षों से अपडेट नहीं हुआ है वे शीघ्र अपना आधार अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि आधार अपडेट करने की सुविधा “माई आधार पोर्टल” के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नागरिक किसी भी आधार सेवा केंद्र या डाकघर के आधार केंद्र में जाकर भी अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
उपमंडलाधिकारी नागरिक भटियात पारस अगरवाल, डलहौज़ी अनिल भारद्वावाज, सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई शिमला विजय सिंह वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।
बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपमंडलाधिकारी नागरिक चम्बा प्रयांशु खाती, जिला राजस्व अधिकारी डॉ.विक्रम जीत सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्र से पहुँचे 7 मंत्री पर प्रदेश के एक भी मंत्री फील्ड में नहीं : जयराम ठाकुर

मंडी के दरंग में किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा, राहत सामग्री भी बांटी बोले, मुख्यमंत्री के पास ही जनता का दर्द सुनने का समय नहीं जब भी कहीं प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

432 अग्निवीर अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर गए भेजे

मंडी, 29 अप्रैल। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी.एम. सामन्त ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत ए आर ओ मंडी ने मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के 432 भिन्न...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सांसद श्री हर्ष महाजन की पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी से शिष्टाचार भेंट

एएम नाथ। चंडीगढ़ : पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन ने पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी से शिष्टाचार भेंट की। इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

क्या है सिंधु जल संधि? …पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्यों पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल कर रहे हैं इसके स्थायी निलंबन की मांग?

एएम नाथ। शिमला :  जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारे को लेकर की गई एक ऐतिहासिक संधि है, जो 1960 में वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में हस्ताक्षरित हुई थी। इस समझौते...
Translate »
error: Content is protected !!