अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को दिए 14.50 करोड़ के ईनाम : यादविंद्र गोमा

by
दोगुणा की स्कूली खिलाड़ियांे की डाइट मनी और रेल एवं हवाई यात्रा का भी प्रावधान
हिमाचल प्रदेश में खेलों का एक बड़ा केंद्र बनेगा नादौन का निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम
एएम नाथ। नादौन 04 नवंबर। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए एक बड़े विजन के साथ कार्य कर रहे हैं। लगभग पौने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलों के ढांचागत विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में बहुत ही सराहनीय निर्णय लिए हैं।
May be an image of one or more people, speaker and crowd
मंगलवार को यहां ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक एवं योग प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को अभी तक लगभग 14.50 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी में दोगुणा से ज्यादा वृद्धि करके 250 रुपये की गई है। इनके लिए उच्च श्रेणी की रेल यात्रा और आवश्यकता पड़ने पर हवाई यात्रा का भी प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि नादौन में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा इंडोर खेल परिसर हिमाचल में खेलों के एक बड़े केंद्र के रूप अपनी पहचान बनाएगा और इसमें खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। अन्य जिलों में भी खेल परिसर विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इन ऐतिहासिक निर्णयों से प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रेरित एवं प्रोत्साहित हो रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम की खिलाड़ी को भी मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए यादविंद्र गोमा ने इस आयोजन के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती, सहायक निदेशक (खेल) अजय पांटा और मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मुहम्मद पोसवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 800 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
उदघाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष शम्मी सोनी, शिक्षा उपनिदेशक सुभाष चड्ढा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, अन्य अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्य और टीम प्रभारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर भी मोटरसाइकिल पर निकले

केएल ठाकुर के समर्थन में हैं युवा, कांग्रेस पर भारी पड़ेगा युवाओं का जोश : जयराम ठाकुर भाजयुमों की बाइक रैली से घबराई कांग्रेस : तिलक एएम नाथ। नालागढ़ :   भाजपा युवा मोर्चा की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने हिमाचल में नहीं पूरी की कोई गारंटी, सफेद झूठ बोल रहे हैं मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

बिना गारंटियाँ पूरी की पोस्टर लगवाने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले मुख्यमंत्री अब हरियाणा के लोग नहीं आएँगे कांग्रेस की गारंटियों के झांसे में हिमाचल में चुनाव जैसे के फॉर्म भरवाए वैसे ही अब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तान ने 300-400 ‘तुर्की’ ड्रोन से 36 जगहों को निशाना बनाने का किया प्रयास- सभी प्रयास कर दिए गए विफ : राडार स्टेशन उड़ाकर सेना ने दिया जवाब

भारतीय सशस्त्र बलों की महिला अधिकारियों ने चल रहे सैन्य टकराव में पाकिस्तान की नापाक साजिश के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया और प्रेस को बताया कि उनकी सेना ने 8 मई और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में सोनिया गांधी से कृषि मंत्री ने शिष्टाचार की भेंट : प्रदेश व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर की चर्चा

ज्वाली 16 दिसम्बर: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोo चंद्र कुमार ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!