ऊना, 19 मार्च: कोविड-19 संक्रमण में लगातार आ रही कमी के दृष्टिगत सिविल अस्पताल हरोली को अब डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। इस सबंध में निर्देश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल भवन को डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।