श्री आनंदपुर साहिब में अस्थायी विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक पूरा होगा : संधवा

by

श्री आनंदपुर साहिब : नौवें पातशाह हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं पावन शहादत को समर्पित अस्थायी पंजाब विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने विरासत-ए-खालसा में मंत्रियों के समूह (ग्रुप आफ मिनिस्टर्स) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

स्पीकर ने बताया कि गुरु त़ेग बहादुर जी के शहादत दिवस को समर्पित यह विशेष विधानसभा सत्र पंजाब सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य गुरु साहिबानों के दर्शन और संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भाई जैता जी द्वारा दिल्ली में गुरु साहिब की शहादत के बाद उनका शीश कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब लाया गया था, जिसके बाद भाई जैता जी, माता गुजरी जी और बाल गोबिंद राय जी के साथ उसे श्री आनंदपुर साहिब लाकर अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं आज गुरुद्वारा सीस गंज साहिब स्थित है।

24 नवंबर से होगी नगर कीर्तन की शुरुआत : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 24 नवंबर को गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब (कीरतपुर साहिब) से नगर कीर्तन की शुरूआत की जाएगी, जिसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर सभी मंत्रियों और विधायकों द्वारा किया जाएगा। नगर कीर्तन जब गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुंचेगा, तब विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी के ठहरने की व्यवस्था भाई सती दास पंडाल में की गई है, ताकि मंत्री और विधायक अपने परिवारों सहित 23 नवंबर से ही श्रद्धापूर्वक श्री आनंदपुर साहिब पहुंचकर सभी कार्यक्रमों में भाग ले सकें। उन्होंने आगे बताया कि जो विधायक सीधे सत्र में शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए अलग से यातायात की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की ट्रैफिक या अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

22 को अग्रवाल भवन में धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : अग्रवाल सभा की ओर से 22 सितंबर को अग्रवाल भवन, महाराजा अग्रसेन रोड (हरियाना रोड), होशियारपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए प्रधान सुरिंद्र कुमार...
article-image
पंजाब

पंजाब के इनवेस्टर और उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत हैदराबाद में दौरे पर : मजीठिया

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत हैदराबाद में दौरे पर हैं, लेकिन उनके पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंजाब के इनवेस्टर और उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। जिसे लेकर पूर्व मंत्री...
article-image
पंजाब

 प्रोजैक्ट पूरा होने से 200 क्यूसिक पानी की होगी निकासी : सिंबली में सफेद वेईं में पानी छोडऩे के लिए खोदी गई ड्रेन का सांसद संत सीचेवाल ने लिया जायजा

सफेद वेईं में नहर का पानी मिलने से इलाके के भूजल स्तर में भी होगा सुधार गढ़शंकर  , 15 फरवरी: राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज गढ़शंकर के गांव सिंबली की...
article-image
पंजाब

सरपंच जुझार सिंह व कमलजीत कौर ‘आप’ में शामिल

गढ़शंकर :2 अक्तूबर: आम आदमी पार्टी गढ़शंकर को उस समय और मजबूती मिली जब कुक्कड़ां के सरपंच जुझार सिंह तथा महिला नेता कमलजीत कौर कुक्कड़ां ने आम आदमी पार्टी में घर वापसी की और...
Translate »
error: Content is protected !!