अमृतसर :पंजाब से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अमृतसर के मुख्य बस स्टैंड पर दो बसों के कर्मचारियों के बीच बसों की टाइमिंग और यात्रियों को पहले लाने को लेकर गंभीर विवाद हो गया . विवाद इतना बढ़ गया कि एक बस कर्मचारी ने फायरिंग शुरू कर दी . फायरिंग में काहलों बस सेवा के कंडक्टर मक्खन सिंह को करीब चार गोलियां लगीं . कुछ स्रोतों के अनुसार, उनकी मौके पर ही मौत हो गई है l
इस घटना से बस स्टैंड पर भगदड़ मच गई. साथ हीं, यात्रियों और दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. आसपास के क्षेत्र के CCTV फुटेज का उपयोग मदद के लिए किया जा रहा हैl
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
ACP गगनदीप सिंह ने बताया कि फायरिंग की खबर मिलते ही वे टीम के साथ तुरंत घटना स्थल परपहुंचे. आरोपी कर्मचारी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और मामले में हत्या का प्रयास या हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. यह घटना निजी बस ऑपरेटरों की पुरानी लड़ाई से जुड़ी बताई जा रही है l
