अरुण दीवान: नवांशहर l आईपीएस तुषार गुप्ता ने शहीद भगत सिंह नगर जिले एसएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है।
इससे पहले एसएसपी कार्यालय में तुषार गुप्ता को मार्च पास्ट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
तुषार गुप्ता पंजाब के 2018 बैच के अफसर हैं। इस दौरान एसएसपी तुषार गुप्ता ने स्प्ष्ट कहा कि लॉ एंड आर्डर को सख्ती से लागू करवाएंगे, जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष तौर पर काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह पंजाब में तरनतारन, होशियारपुर पठानकोट, अमृतसर लुधियाना, मोहाली, मुक्तसर में तैनात रह चुके है और विजिलेंस में भी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने बताया कि बंगा के गैंगस्टरों को शीध्र पकड़ लिया जाएगा और उनके लिंक भी खंगाले जा रहे है।
