राजेश धर्माणी ने घुमारवीं सिविल अस्पताल के डाॅक्टर्स एवं स्टाफ को किया सम्मानित

by
अस्पताल में पहली बार हुए दो जटिल सिजेरियन प्रसव, उपलब्धि पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
एएम नाथ। घुमारवीं (बिलासपुर), 29 नवम्बर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं सिविल अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक करवाए गए दो जटिल सिजेरियन प्रसवों के लिए अस्पताल के डाॅक्टर्स एवं अन्य संबंधित स्टाफ को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डाॅ. अनुपम शर्मा, डाॅ. अभिनव गौतम, डाॅ. दीपक, तकनीकी स्टाफ उमेश, पूजा, अंकुश, तथा वार्ड स्टाफ सीता और रमा शामिल हैं।
इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं सिविल अस्पताल में पहली बार जटिल सिजेरियन प्रसव करवाकर डॉक्टरों एवं तकनीकी स्टाफ ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं घर के समीप ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर के अस्पतालों में भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे ग्रामीण एवं दूर-दराज के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उपमंडल एवं ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों सहित आवश्यक पैरा-मैडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की है। साथ ही लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान, चमियाना तथा डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, टांडा में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी शुरू की है। यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे लोगों को प्रदेश के भीतर ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण बिलासपुर जिला में भी स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सेल्ज़ व मार्किटिंग पदो के लिए साक्षात्कार 12 जून को : श्रीराम लाईफ इंशोयरेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला रोजगार कार्यालय ऊना में

ऊना, 9 जून – श्रीराम लाईफ इंशोयरेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 12 जून को प्रातः 10 बजे कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा का केजरीवाल पर जेल को 5-स्टार रिसॉर्ट में बदलने का आरोप : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भाजपा ने किया एक और वीडियो जारी कर लिखा केजरीवाल की लाट साहिक के ठाठ

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना की ओर से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का रविवार को एक और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के चम्बा प्रवास में आंशिक बदलाव

एएम नाथ। चम्बा :  राजस्व, बागवानी , जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी के चम्बा प्रवास में आंशिक बदलाव हुआ है। संशोधित प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब-हिमाचल में तनातनी के बीच SGPC एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की निंदा की

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल में पंजाबी युवाओं का विरोध और पंजाब में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चस्पा करने और...
Translate »
error: Content is protected !!