बिक्रम मजीठिया के करीबी हरप्रीत गुलाटी गिरफ्तार : शिमला-दिल्ली समेत कई शहरों में अवैध संपत्ति बनाने के आरोप

by

मोहाली । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो दुआरा आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री एवं अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी हरप्रीत गुलाटी को  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है।

हरप्रीत गुलाटी पर आरोप है कि उसकी अलग-अलग शराब कंपनियों के जरिए पैसे का लेनदेन किया गया था। इनके जरिए गुलाटी और मजीठिया ने शिमला एवं दिल्ली सहित कई शहरों में अवैध संपत्ति अर्जित की थी। रविवार को उसे अदालत में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

गुलाटी के वकील ने अदालत में दलील दी कि पहले विजिलेंस की तरफ से उसे सरकारी गवाह बनाया गया था। अब मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल के खिलाफ शनिवार को अदालत में दायर भगोड़ा घोषित करने की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

इससे पहले मोहाली अदालत की तरफ से विजिलेंस ब्यूरो की एप्लीकेशन पर बिक्रम मजीठिया के साले गजपत सिंह के खिलाफ 15 नवंबर को नाॅन बेलेबल वारंट जारी हुए थे। जिन्हें 29 नवंबर तक अदालत में वापस जमा करना था। लेकिन 29 नवंबर को यह वारंट वापस अदालत में जमा हो गए थे।

इसके बाद अदालत में विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से गजपत सिंह ग्रेवाल को भगोड़ा घोषित करने के लिए एक याचिका लगाई गई थी। जिस पर अदालत की तरफ से गजपत सिंह ग्रेवाल के वकील से जवाब मांगा गया है अगर सोमवार को अदालत में जवाब दाखिल नहीं किया जाता तो भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

उधर हरप्रीत गुलाटी के वकील की तरफ से अदालत में दलील दी गई की मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुलाटी को पहले सरकारी गवाह बनाया गया था। लेकिन जब उसने आम आदमी पार्टी की सरकार के अनुसार बयान नहीं दिए तो झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से दलील दी गई कि जांच के दौरान इस केस में आरोपित की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। 2007 में हरप्रीत गुलाटी और अमरप्रीत गुलाटी कार एसेसरीज का काम करते थे, लेकिन इन्होंने बिक्रम मजीठिया के साथ नजदीकियों का फायदा उठाते हुए अकाली दल की सरकार में शराब कारोबार का काम शुरू किया था। इसके जरिए इन्होंने विक्रम मजीठिया को समय-समय पर पैसे दिए गए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , समाचार

मान की कैबनिट में होंगे 10 मंत्री शामिल,8 नए जीते विधायकों को मंत्री मंडल में मिली जगह,एक औरत शामिल।

परवल दावेदार दूसरी बार जीते अमन अरोड़ा व दोआबे के इकलौते दूसरीबार जीते जय किशन रोड़ी मंत्री मंडल में स्थान हासिल नही कर सके श्री आनंदपुर साहिब के विधायक एडवोकेट हरजोत बैंस बने कैबनिट...
article-image
पंजाब

केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति रोष जताया, गांवों में प्रीपेड मीटर लगाने की पालिसी का किया विरोध

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा सरकारी कालेज पोजेवाल में भाजपा सरकार की केंद्रीकरण की नीति खिलाफ रोष मुजाहिरा किया गया। यूनियन की जिला स्तरीय नेता किरणजीत कौर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार...
article-image
पंजाब

किसान आंदोलन-02 : शंभू बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

शंभू बॉर्डर :  पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार के बजट को लेकर मुलाजिमों ने प्रतियां फूंक कर जताया रोष

होशियारपुर  28 जून : पंजाब-यू.टी. मुलाजिम तथा पैंशनर्स सांझा फ्रंट के आह्वान पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए पहले बजट को सिरे से रद्द करते हुए पंजाब जल स्रोत प्रबंधन तथा...
Translate »
error: Content is protected !!