गढ़शंकर – गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर पड़ते गांव गांव स्तनोर बस अड्डे पर पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम को लूटने के इरादे से दो नकाबपोश चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर मनजीत सिंह ने बताया कि सुबह बैंक कर्मचारी ने देखा कि बैंक के साथ लगे एटीएम का शटर टूटा हुआ था और मशीन के साथ तोड़फोड़ की हुई थी। उन्होंने बताया कि बैक के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि चेक किया जा रहा है कि कितने का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ गढ़शंकर राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दो नकाबपोश चोर नजर आए हैं और अभी अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। उन्होंने जल्द ही चोरो को पकड़ने की बात कही।
स्तनोर अड़े पर पंजाब एंड सिंध बैंक का क्षतिग्रस्त एटीएम।