सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी : DC अपूर्व देवगन

by
एएम नाथ। मंडी, 2 दिसम्बर।  जिले में पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन तथा एनजीटी मामलों की अनुपालना की प्रगति की समीक्षा हेतु आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी एसडीएम और बीडीओ को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए नियमित निगरानी और चालान अभियान प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए।
बैठक में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में एकत्रित प्लास्टिक द्वारा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बीडीओ और शहरी निकायों को लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय मजबूत कर प्लास्टिक उपयोग की प्रक्रिया को व्यवस्थित और गति प्रदान करने पर जोर दिया और कहा कि जिले में प्लास्टिक वेस्ट का वैज्ञानिक उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
मंडी शहर में स्कोडी खड्ड में खुले ग्रे वाटर की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम मंडी और जलशक्ति विभाग को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में सिवरेज कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें तुरंत जोड़ा जाए, सभी लीक पाइंटों की मरम्मत की जाए और विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नाले की सफाई सुनिश्चित की जाए। रिवालसर क्षेत्र में सभी घरों को सिवरेज नेटवर्क से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
उपायुक्त ने नगर निगम मंडी को सेनेटरी वेस्ट को पृथक रूप से एकत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सभी विभागों को अपने दायित्वों के प्रति उत्तरदायी रवैया अपनाने को कहा।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनय कुमार ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, एसडीएम मंडी सदर रूपिन्द्र कौर, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, आरटीओ नवीन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति देवराज चौहान और लोक निर्माण विभाग डी के वर्मा सहित नगर निकायों और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि जिला के अन्य एसडीएम और बीडीओ ऑनलाइन माध्यम से जुडे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहलगाम हमले में बड़ी कामयाबी, पकड़े गए आतंकियों को पनाह देने वाले : दो पर कसा शिकंजा

पहलगाम आतंकी हमला मामले में अहम कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हमले को अंजाम देने वालों को पनाह दी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा थाल ज़िला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक : डा. जनक राज

एएम नाथ। चम्बा : विधायक डा. जनक राज ने रविवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अंतर्गत महिलाओं का समूह जो चम्बा थाल हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डोडरा क्वार में इसी माह आयोजित होगा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता शिविर – अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन एएम नाथ : शिमला, 03 अक्तूबर – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ बचत भवन सभागार में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना की जांच को लेकर कमेटी गठित : मृतकों एवं घायलों के परिजनों को तत्काल राहत राशि प्रदान

कमेटी सात दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट चंबा ,11 अगस्त :   उपायुक्त अपूर्व देवगन ने उपमंडल चुराह के तहत तीसा-बैरागढ़ संपर्क सड़क मार्ग पर तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना की जांच को...
Translate »
error: Content is protected !!