तीन दोस्त….एक-दूजे के खून के प्यासे : पंजाब में फिर गैंगवार के संकेत

by

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार की आहट सुनाई देने लगी है । यह आहट है लॉरेस बिश्नोई ओर गोल्डी बराड़ के बीच गोल्डी बराड़ की एक ऑडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

बेशक सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर चौकस हैं. लॉरेस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है और गोल्डी बराड़ अमेरिका में किसी अज्ञात स्थान पर छिपा है. गोल्डी ,लॉरेस बिश्नोई और जग्गू तब हाईलाइट ज्यादा हुए जब इन्होंने गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया और उसकी साजिश रची ओर विदेशी हथियार जुटाए, जिसके बाद इनकी चर्चा देश ओर विदेश दोनों में होने लगी थी और यह तीनों पक्के दोस्त भी थे लेकिन इनमें सबसे पहले जग्गू इनसे इस लिए अलग हो गया क्योंकि तरनतारन जिले की गोबिंदवाल साहिब जेल में बंद जग्गू के दो गैंगस्टरों की हत्या की गई थी जिसकी जिम्मेवारी गोल्डी बराड़ ने ली थी जिसके बाद जग्गू ओर लॉरेंस बिश्नोई के रास्ते अलग अलग हो गए थे।

जान के दुश्मन बने करीबी दोस्त :  अब जग्गू ओर लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. इनके गैंग भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका कनाडा में भी एक्टिव हैं और अब यह पंजाब हरियाणा और राजस्थान में भी इन गैंग की आपसी दुश्मनी की आहट सुनाई दे सकती है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. वहीं भारत के बाहर अमेरिका और कनाडा में भी इनके लोग एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं और कनाडा में तो लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को आतंकवाद का दर्जा दिया जा चुका है और कैलिफोर्निया के फ्रेंसनो में बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर पर पिछले दिनों में जो हमला हुआ, उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गैंगवार की आहट सुनने को मिलने लगी है।

विदेशों में शक्ति को बढ़ाने लगा गोल्डी बराड़ :  बेशक लॉरेंस बिश्नोई ने अपना अपराध का सम्राज्य ज्यादातर भारत में ही बढ़ाया ओर उसका नाम वर्ल्ड लेवल पर गोल्डी बराड़ की जोड़ी में मशहूर हो गया ओर जिस तरह लॉरेस का काम विदेशों में गोल्डी बराड़ देख रहा था ओर अब दोनों के रास्ते अलग होने के चलते गैंग के पुराने साथी भी एक दूसरे के साथ चले गए हैं और गोल्डी बराड़ अब अपनी विदेशों में शक्ति को बढ़ाने लगा हुआ है और उसका साथ रोहित गोदारा दे रहा है और इसके लिए वह अपने साम्राज्य को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन में फैलाने लगे हैं और कुछ इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों से तालमेल बैठाने लगे हुए हैं, ताकि वह अपनी ताकत को और बढ़ा सकें।

पाकिस्तान में भी पैदा हुए दुश्मन :  लॉरेस बिश्नोई का नाम जिस तरीके से अपराध की दुनिया में बढ़ता जा रहा है, वैसे ही अब उसके अपने ही दोस्त से दुश्मन भी बनते जा रहे हैं. गोल्डी बराड़ के बाद पाकिस्तान में बैठा हुआ इसका पुराना साथी शहजाद भट्टी भी इसकी जान का दुश्मन बना हुआ है. आए दिन धमकियों की कोई न कोई वीडियो डालता रहता है. इनकी दुश्मनी भी अब भारत और पाकिस्तान की जंग जैसी बन चुकी है, जबकि इससे पहले एक धार्मिक त्यौहार पर इनकी एक वीडियो कॉल भी वायरल हो चुकी है, जिसमें भट्टी कह रहा है कि लॉरेंस गैंग के लिए वह अपनी गर्दन कटवाने के लिए भी तैयार है।

जब हाफिज सैयद को मारने का लॉरेंस ने बयान दिया तो यह लॉरेंस का दुश्मन बन गया. उसने हाल फिलहाल में एक वीडियो जारी करते हुए लॉरेंस को धमकी दी, जिसमें भट्टी साफ-साफ कहता है, ‘लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई, तुम कितनी भी सुरक्षा ले लो, मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा.’ अपने नए वीडियो में भट्टी अनमोल और लॉरेंस से कहता है, ‘बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने से कौन सा तू बच जाएगा.’ भट्टी आगे कहता है कि मैंने तुम्हारे साथ काम किया है तो तुम जानते ही हो कि भट्टी आखिर क्या कर सकता है और कितना जिगरा रखता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DSP हरमनप्रीत कौर को फिलहाल पदोन्नति नहीं : तीनों महिला क्रिकेटरों को 1.5-1.5 करोड़ देगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीत के बाद पंजाब सरकार राज्य की तीन खिलाड़ियों – हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को सम्मानित करने की तैयारी में...
article-image
पंजाब

4727 परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ : SC परिवारों को CM मान ने दी बड़ी राहत, 68 करोड़ का कर्ज किया माफ

इस फैसले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सरकार गरीब और दबे-कुचले वर्गों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में यह ऐलान करते हुए कहा कि बीते बीस वर्षों से इन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में लगभग 30 मिलियन लोग कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित : डॉ. एचके बाली

होशियारपुर :  35 साल से अधिक पुरुषों में दिल के दौरे के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष पर है और अगले दशक तक हृदय रोग भारत में मृत्यु और विकलांगता का सबसे बड़ा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में बढ़ रही ट्रिपल इंजन सरकार की और ! ! आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद भाजपा में हुए शामिल ! आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद भाजपा में हुए शामिल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद अरविंद केजरीवाल एक और बात को लेकर परेशान हैं। अब दिल्ली नगर निगम में भी आप की सत्ता खतरे में...
Translate »
error: Content is protected !!