विदेश में रोजगार का सपना हिमाचल सरकार की पहल से साकार : ऊना में रोजगार मेले में 61 युवाओं का चयन

by
कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने की रोजगार मेले में शिरकत, चयनित युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
रोहित जस्वाल। ऊना, 15 दिसम्बर। प्रदेश सरकार युवाओं को विदेशों में सुरक्षित, कानूनी और भरोसेमंद रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। यह बात कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित विदेशी रोजगार मेला में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हिमाचल सरकार ने यह सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं कि प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षित रोजगार प्राप्त हो सके। सरकार स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की ठगी, धोखाधड़ी या असुरक्षा का सामना न करना पड़े।
विवेक शर्मा ने कहा कि यह पहल प्रदेश सरकार की ‘हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर’ की सोच का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन की भारी मांग है और हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और कौशल के बल पर इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
May be an image of one or more people and text that says "SA.SUONINDER SAEPPTIDNS SINGAS MERRNCETAGNEA WELCOME To OVERSEAS RECRUITMENT DRIVE SHVIVEXS . HARMA An Aninitiativeby by oH3am 3иMaKbHm VIR Government O Himachal Pradesh FaciliatedBy: : etronics Deval Corparation oVE Indert with Ministryof Ass Agents Secu Affairs, Gol ESSENTIALS"
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग तथा एचपीएसईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में यह इस श्रृंखला का दूसरा आयोजन है, इससे पूर्व 27 अक्तूबर को हरोली के पालकवाह में भारी वाहन चालकों के लिए भर्ती अभियान आयोजित किया गया था।
उन्होंने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में बाइक डिलीवरी राइडर और वेयरहाउस पिकर्स के कुल 100 पदों के लिए 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के बाद 29 बाइक डिलीवरी राइडर और 32 वेयरहाउस पिकर्स, कुल 61 युवाओं का चयन किया गया।
May be an image of one or more people, people standing, poster, dais, office and text that says "A550clation WItTE Private Reruitment Agents Registered with Ministry of External Affairs, Gol Securing a Job's Through LEGAL, SAFE & SECUR SECUREMEANS MEANS"
विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि यह सरकार द्वारा अपनाया गया अब तक का सबसे सुरक्षित, कानूनी और पारदर्शी मॉडल है, जिससे युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुरूप विदेशों में रोजगार मिलेगा। इससे रोजगार कार्यालयों की कार्यप्रणाली में नवाचार आएगा और युवाओं को हर स्तर पर मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुटलैहड़ सुरेश दत्त शर्मा, जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनियों के कार्यकारी निदेशक गुरजीत सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं स्थानीय युवा उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला जिला के बच्चों की पहली हवाई यात्रा : “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत केरल के लिए हुए रवाना

एएम नाथ। शिमला :  भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अंतर्गत शिमला जिला के 26 छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज केरल राज्य के लिए रवाना हुआ। इस दल में 19 बालिकाएं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने सरकाघाट में बाल गृह का दौरा किया, बच्चों के समग्र विकास हेतु सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

एएम नाथ। सरकाघाट, 15 जुलाई।   हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज मंडी जिला के सरकाघाट उपमण्डल स्थित भरनाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर – रजेहड़ -सारसावा वाया कपेण सड़क पर खर्च हुए 962 लाख : आशीष बुटेल*

*पढियारखर में 50 लाख के विकास कार्य लोगों को समर्पित* एएम नाथ।  पालमपुर, 27 जनवरी :- पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत पढ़ियारखर में 50 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नाराज हुए तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया : एपी ढिल्लों ने भरे कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया को किया किस-हग

बालीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है। यह वीडियो पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई...
Translate »
error: Content is protected !!