माहिलपुर : कस्बा माहिलपुर में फगवाड़ा रोड पर शाम कारीब पौने आठ वजे एक बाईक पर स्वार होकर आए तीन लूटेरों ने एक मनी चेंजर की दुकान से पिस्टल व तेजधार हथियार के बल लाखों की लूट कर फरार हो गए।
जानकारी मुताबिक कस्बा माहिलपुर के फगवाडा रोड पर न्यू सोढ़ी मनी चेंजर नामक दुकान पर शाम कारीब पौने आठ वजे एक बाईक पर स्वार होकर आए तीन लूटेरों ने धावा बोल दिया दो लूटेरे जिनके एक के पास पिस्टल व दूसरे के पास दातर था ने दुकान के मालिक के उपर हमला कर दिया और दुकान के गल्ले से लाखों लूटे और फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची माहिलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहूँच कर सीसीटीवी कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।
