होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : जिला हुषियारपुर के जोन अजनोहा से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी ममता रानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुनीता रानी को 30 वोटों के अंतर से पराजित किया । इस जोन में कुल 1860 वोट पड़े, जिसमें AAP को 914 वोट, अकाली दल को 884 वोट, नोटा को 18 वोट और 44 वोट रद्द हुए।इस जोन में केवल इन दो पार्टियों के प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतरे थे।
