लाश पेट्रोल डालकर फूंकी : नौकरानी बोली- मैं तैयार हूं आ जाओ: पंजाब का व्यापारी कार में पहुंचा तो अपने जीजा से कत्ल करवा डाला

by

नवांशहर : जिला शहीद भगत सिंह नगर  में मशहूर किराना व्यापारी और नवांशहर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रवि सोबती (70) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस कत्ल की मास्टरमाइंड उनकी ही नौकरानी सोनम निकली, जिसने अपने जीजा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोनम, उसके जीजा सुरजीत और तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, 12 दिसंबर की रात सोनम ने सोबती को फोन करके मिलने के बहाने महालों अंडरब्रिज के पास बुलाया. उसने बहाना बनाया कि उसे घर आने में डर लग रहा है, इसलिए वे उसे पिक कर लें. जब सोबती वहां पहुंचे, तो सोनम का जीजा और उसके साथी पहले से वहां छिपे थे. आरोपियों ने दातर (तेजधार हथियार) से उन पर ताबड़तोड़ वार किए. हमला इतना भयानक था कि सोबती के सिर और पैरों पर गहरे जख्म हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.ल।

हत्या के बाद आरोपियों ने इस कत्ल को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की. उन्होंने सोबती की कार को एक बिजली के खंभे से टकरा दिया. इसके बाद वे लाश को ठिकाने लगाने के लिए कार को बलाचौर की तरफ ले गए. रास्ते में कार खराब हो गई, तो आरोपियों ने पहले से लाए पेट्रोल को छिड़क कर लाश को आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि तीन आरोपी कार के अंदर थे और दो बाइक पर पेट्रोल लेकर पीछे चल रहे थे।

वारदात के बाद सोनम ने अपने फोन से सारी कॉल डिटेल्स और वॉट्सऐप चैट डिलीट कर दी थीं. हालांकि, साइबर सेल की मदद से जब डेटा रिकवर किया गया, तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. कत्ल से ठीक एक घंटे पहले सोनम और सोबती के बीच करीब 8 बार बातचीत हुई थी. वह लगातार लोकेशन बदल रही थी ताकि सोबती को सुनसान जगह पर लाया जा सके।

एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि सोनम को एक महीने पहले ही घर में खाना बनाने के लिए रखा गया था. पूछताछ में सोनम ने आरोप लगाया कि सोबती की पत्नी बीमार रहती थी और सोबती उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. इसी से तंग आकर उसने अपने जीजा को सब बताया और मिलकर कत्ल की प्लानिंग की. पुलिस फिलहाल इन दावों की जांच कर रही है और वारदात में इस्तेमाल हथियार व बाइक बरामद कर ली गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस बैलेट में 74 सीटों पर आगे थी – मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई : दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, 14 नवंबर : सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों...
article-image
पंजाब

वृद्ध आश्रम व अनाथ आश्रम राम कालोनी कैंप में जाकर अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर ने वितिरित किया जरुरत का सामान

  होशियारपुर: अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह ने आज स्वामी विवेकानंद जी के 158वें जन्मदिवस पर पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से वृद्ध आश्रम व अनाथ आश्रम राम कालोनी कैंप में जाकर वृद्धों व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब नेशनल बैंक में 750 स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए भर्ती 2025

नई दिल्ली  : यदि आप बैंक में अधिकारी स्तर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के रूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां 750 पदों के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मासूम बेटियों को पिता ने झील में फेंका : युवक ने बचाई बच्चियों की जान, चमकौर सिंह लुधियाना के सदवां गांव

रोहित जसवाल।  बंगाणा :  हिमाचल प्रदेश में एक पिता ने अपनी दो महसूम बेटियों को झील में धक्का देकर उन्हें मारने की कोशिश की है। ये दिल दहला देने वाली वारदात हिमाचल प्रदेश के...
Translate »
error: Content is protected !!