गढ़शंकर, 23 दिसंबर : समाजसेवी मनी झल्ली को उस समय गहरा सदमा पहुंचा जब उनके एनआरआई पिता कमल देव का निधन हो गया। कमल देव भारत आए हुए थे और संक्षिप्त बीमारी पश्चात 18 दिसंबर को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर इलाके की सख्शियतों द्वारा परिवार से शोक प्रकट किया गया। शोक प्रकट करने वाली सख्शियतों में अजायब सिंह बोपाराय महासचिव प्रभारी ऑल इंडिया जाट महासभा, कमल कटारिया पंचायत समिति सदस्य मानसोवाल जोन, मोहनलाल पंचायत समिति सदस्य बीनेवाल जोन, लेक्चरर पवन कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच कमलजीत पीपलीवाल, सचिन धीमान पूर्व पंच बीनेवाल, गुरचरण सिंह नैनवां, सीआर चौहान कोट, रकेश कुमार सिमरन, सरवन किसाना पंचायत समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार से शोक व्यक्त किया।
मनी झल्ली ने बताया कि उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे पाठ का भोग एंव रस्म पगड़ी 30 दिसंबर को श्री विशवकर्मा मंदिर , गढ़शंकर में होगी।
