बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

by

होशियारपुर, 24 दिसंबर: समाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिनांक 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला होशियारपुर में जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन बाल विवाह मुक्त अभियान मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 दिसंबर 2025 को गांव अजड़ाम, ब्लॉक होशियारपुर-1, जिला होशियारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्कूलों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में बाल विवाह की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने और इस गंभीर सामाजिक बुराई के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध होने के साथ-साथ कानून का गंभीर उल्लंघन भी है। बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह पूरी तरह से गैर-कानूनी है तथा ऐसे विवाह में शामिल माता-पिता, रिश्तेदार, पंचायत सदस्य और पंडित/काजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।

जिले के विभिन्न गांवों में आशा वर्करों, आंगनवाड़ी कर्मचारियों और स्कूल प्रबंधन की सहायता से बाल विवाह के दुष्परिणामों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को बाल विवाह संबंधी किसी भी सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जहां प्राप्त प्रत्येक सूचना को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सीमा पार 325 ड्रोन देखे गए 2023 में , 118 ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद – 2024 में अब तक 26 ड्रोन बरामद : अर्पित शुक्ला

चंडीगढ़ : आगामी आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए, विशेष पुलिस महानिदेशक (विशेष पुलिस महानिदेशक) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के...
article-image
पंजाब

11132 केसों का मौके पर निपटारा : वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ, वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा

होशियारपुर, 09 सितंबर: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी एस.ए.एस नगर के निर्देशों पर आज जिले में वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल बीनेवाल : आठवीं, दसवीं व बारहवीं में क्रमवार कशिश, रजनी व तानिया को प्रथम आने पर किया सम्मानित

गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में स्कूल में आठवीं, दसवीं व बाहरवीं कक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें आठर्वी कक्षा में कशिश पुत्री चैन कुमार ने...
Translate »
error: Content is protected !!