एएम नाथ। धर्मशाला : कां गड़ा वैली कार्निवल 2025 की पाँचवीं संध्या 28 दिसम्बर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अत्याधुनिक ड्रोन शो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। यह ड्रोन शो रात्रि 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें रोशनी और तकनीक के समन्वय से संदेशात्मक आकृतियों का मनमोहक प्रदर्शन किया जाएगा।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल 2025 के अंतर्गत प्रत्येक संध्या को दर्शकों के लिए कुछ नया और यादगार प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है। ड्रोन शो इसी कड़ी का एक प्रमुख आकर्षण है, जो विशेषकर युवाओं और पर्यटकों को खूब भाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक संध्याएं, लोकनृत्य, संगीत प्रस्तुतियां, खेल गतिविधियां और विविध कार्यक्रम लगातार जारी हैं, जिससे जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इन आयोजनों का आनंद लें और आयोजन को सफल बनाएं।
