मज़दूर नेता की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ अलग-अलग संगठनों के नेताओं ने पंजाब सरकार का पुतला जलाते हुए

by

अगर मज़दूर नेता को रिहा नहीं किया गया तो कड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा : मुकेश कुमार
गढ़शंकर :  ज़मीन अधिग्रहण संघर्ष कमेटी और ग्रामीण मज़दूर यूनियन की तरफ़ से ज़मीन अधिग्रहण संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मलौद को पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ़्तार करने के ख़िलाफ़ पंजाब सरकार का ताबूत जलाने की अपील पर, गढ़शंकर के अलग-अलग जुझारू संगठनों, जिनमें कीर्ति किसान यूनियन, पेंडू मज़दूर यूनियन, डेमोक्रेटिक मुलज़ फ़ेडरेशन, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, डेमोक्रेटिक पेंशनर फ्रंट, दोआबा साहित्य सभा और तर्कशील सोसाइटी शामिल हैं, ने लोकल गांधी पार्क में रैली की और फिर बंगा चौक पर पंजाब सरकार की अर्थी जलाई । संगठनों के अलग-अलग नेताओं हरमेश ढेसी, मुकेश कुमार, कुलविंदर चहल, सुखदेव डानसीवाल, विनय कुमार, हंसराज गढ़शंकर, सतपाल कलेर, बलवीर खानपुरी, परमजीत सिंह, डॉ. बिक्कर सिंह, डॉ. जोगिंदर कुल्लेवाल और मैडम खुशविंदर कौर ने कहा कि मुकेश मलौद ज़मीन अधिग्रहण संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिन्होंने पंजाब में ज़मीन का सवाल उठाया था, वो भी कानून के हिसाब से, इस मांग के साथ कि दलितों और ज़मीनहीन मज़दूरों को पंचायत की एक तिहाई ज़मीन खेती के लिए मिले जहाँ दलित और ज़मीनहीन मज़दूर अपने लिए खाने की फसलें और अपने जानवरों के लिए चारे की बुआई कर  सकें। दलितों और ज़मीनहीन मज़दूरों को यह मांग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने और सम्मान बनाने जैसी है  जिसने उनका ध्यान खींचा। एक आंदोलन बना, इस आंदोलन से गाँव जाग गए और अपने हक मांगने लगे, जिससे वे हुक्मरानों की नज़रों में खटकने लगे। जहाँ पंजाब सरकार विधानसभा के स्पेशल सेशन में मज़दूरों की हिमायती बनने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ, कल लैंड एक्विजिशन संघर्ष कमेटी के प्रेसिडेंट मुकेश मलौद, जो लैंड डिलिमिटेशन एक्ट के मुताबिक भूमिहीन किसानों और मजदूरों में फालतू जमीन बांटने के संघर्ष की अगुवाई कर रहे थे, को पंजाब पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह लोगों के संघर्ष करने के अधिकार को कुचलने की कोशिश की गई है। सभी कर्मचारी और लेबर नेताओं इंदरजीत भट्टी, जसविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, मनजीत सिंह, जरनैल सिंह, गुरमेल सिंह, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह बांगर, संतोख सिंह, जसविंदर सिंह, बलवीर सिंह, प्रदीप सिंह और सुखविंदर सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि कामरेड मुकेश मलौद को तुरंत रिहा किया जाए। अगर रिहा नहीं किया गया तो पंजाब में संगठन कड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बच्चों से मुलाकात डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस कर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को बच्चों की रुचि के हिसाब से गतिविधियां करवाने के दिए निर्देश

होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने राम कालोनी कैंप स्थित चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जहां बच्चों से मुलाकात कर...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

3 की मौत ,34 घायल, 3 पीजीआई रेफर : अनियंत्रित होकर ट्रैकटर ट्राली सौ फुट से ज्यादा गहरी खाई में गिरी

गढ़शंकर : जिला नवांशहर के गांव परागपुर व मुबारिकपुर के श्रद्धालओुं से भरी ट्रैकटर ट्राली अनियंत्रित होकर गांव बस्सी की पहाडिय़ों में सौ फुट से ज्यादा नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना...
Translate »
error: Content is protected !!