नए साल के मौके पर इंटक द्वारा कैलेंडर जारी

by

लुधियाना, 1 जनवरी: पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल वर्कर्स फेडरेशन (इंटक) की ओर से नए साल 2026 के अवसर पर प्रधान स्वर्ण सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के पूर्व प्रधान पवन दीवान ने कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, स्वर्ण सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की कर्मचारी-विरोधी और विभाग-विरोधी नीतियों के कारण आज पीएसपीसीएल बेहद खराब हालात में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद सरकार और मैनेजमेंट पर कोई असर नहीं पड़ रहा और वे पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं।
वहीं पवन दीवान ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा, जब राज्य में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होंने एएलएम और सीएचबी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया। साथ ही कर्मचारियों के बकाया डीए की किस्त सहित अन्य लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की जोरदार मांग की। उन्होंने इस बात से भी सहमति जताई कि पावरकॉम का चेयरमैन कोई तकनीकी व्यक्ति होना चाहिए, ताकि व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझा और संचालित किया जा सके।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पीसीसी सदस्य सुशील मल्होत्रा, गुरदीप सिंह (वर्किंग प्रधान), चरणजीत चन्नी, बचित्तर सिंह, बलजीत सिंह (प्रधान), चन्न प्रीत, सतीश कुमार, अंकित चौधरी, रवजोत सिंह, गुरदेव सिंह (सुपरिंटेंडेंट), जगजीत सिंह (एएलएम), सोहन सिंह (एएलएम) और गुरदीप सिंह (सीएचबी) भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नागरिक समस्याओं के त्वरित निपटारे को लेकर नगर निगम ऊना ने लगाया समाधान शिविर

रोहित जसवाल। ऊना, 10 नवम्बर : नगर निगम ऊना की ओर से नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से सोमवार को वार्ड नंबर-3 रैंसरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

गांधी परिवार के करीबी नेताओं में शुमार : गुलाम नबी आजादी ने कांग्रेस से इस्तीफा

पूर्व सीएम रह चुके आजाद कांग्रेस के बागी गुट जी-23 के अहम सदस्य थे नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत सोलन खण्ड में 06 माह से 03 वर्ष के 3447 बच्चों, 03 से 06 वर्ष तक के 639 बच्चों व 1253 माताओं को लाभान्वित किया : कविता ठाकुर

सोलन : समेकित बाल विकास परियोजना सोलन की अनुश्रवण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा पोषण अभियान-2.0 की खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर की अध्यक्षता में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री से धर्मशाला के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की : खाली पड़े सरकारी कार्यालयों को धर्मशाला स्थानांतरित करने का किया आग्रह

एएम नाथ। धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां कांग्रेस नेता देवेन्द्र जग्गी के नेतृत्व में धर्मशाला से आए प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से शिमला सहित विभिन्न स्थानों पर...
Translate »
error: Content is protected !!