सुजानपुर कालेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने कई गतिविधियों में लिया भाग : 26 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित किया गया एनएसएस इकाई का शिविर

by
एएम नाथ। सुजानपुर 02 जनवरी। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय आवासीय वर्ग का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर ने इस समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं सात दिवसीय आवासीय वर्ग में सम्मिलित होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय सेवा योजना के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वास्तविक लक्ष्य को छात्रों के समक्ष रखा और अपने अनुभव सांझा किये। उन्होंने कहा कि किसी भी गरिमामय पद तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता होती है। जो छात्र महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के समय लापरवाही करते हैं और बुरी संगति के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते वे जीवन में अपने लक्ष्य से भटककर आजीवन दुखों का सामना करते हैं। परंतु जो छात्र लग्न के साथ एवं गुरुजनों के आदेशानुसार शिक्षा में कार्यरत रहते हैं निश्चित रूप से वे अपने लक्ष्य तक पहुंचकर समाज, महाविद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन करते हैं। साथ में उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा जीवन में अनुशासन बनाए रखने हेतु आह्वान किया। उन्होंने इस सात दिवसीय कैंप के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी प्रकार बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो निर्मला ने सात दिवसीय कैंप का ब्यौरा सभी के समक्ष रखा जिसमें पहले दिन महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान मनाया गया। दूसरे दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आई टीम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया और साथ में उसी दिन रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें इकाई के छात्रों ने रक्तदान किया। तीसरे दिन छात्रों ने टीहरा गांव को गोद लिया जिसके अंतर्गत प्रसिद्ध स्थल श्री कृष्ण धाम में साफ सफाई कर चारों ओर के क्षेत्र को सुरक्षित और स्वच्छ किया। चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने सुजानपुर चौगान में स्वच्छता कैंप का आयोजन किया और नागरिक अस्पताल सुजानपुर के चारों ओर के क्षेत्र से कूड़ा कर्कट साफ किया। उसके उपरांत ऐतिहासिक स्थल नर्मदेश्वर मंदिर में छात्रों द्वारा सफाई अभियान किया गया। छठे दिन महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के छात्रों ने सहभागिता की और विभिन्न प्रकार की सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शशि शर्मा ने इस कार्यक्रम में आए हुए प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर, उप प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार भनवाल , प्रो राजीव ठाकुर, प्रो संदीप शर्मा तथा अन्य समस्त इकाई के छात्रों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

समर्थकों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जयराम ठाकुर ने मनाया लोहड़ी का पर्व

ए एम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने आवास पर लोहड़ी पर्व मनाया। इस दौरान उनके अधिकारिक आवास ग्रांट लॉज 12 पर समर्थकों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और पार्टी के नेताओं का जमावड़ा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख सरकार की पहल, डल लेक के अब बहुरेंगे दिन : डल लेक के सरंक्षण के लिए डेढ़ महीने में तैयार होगी डीपीआर: पठानिया

लेक मैन ऑफ इंडिया की अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला : धर्मशाला, 07 नवंबर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ऐतिहासिक डल लेक के सौंदर्यीकरण तथा पानी के रिसाव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशे के खिलाफ सभी को लड़नी है लड़ाई : जयराम ठाकुर

राज्यपाल बुधवार सराज में, नशा मुक्त हिमाचल अभियान में करेंगे शिरकत नेता प्रतिपक्ष ने रैली स्थल पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा एएम नाथ। मंडी :  प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बुधवार को...
हिमाचल प्रदेश

“मैड़ी मेले में मालवाहक वाहनों में न आएं, जान से न करें खिलवाड़”

मैड़ी स्थित डेरों ने आने वाले श्रद्धालुओं व संगतों से की अपील ऊना (1 मार्च)- मैड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जान व माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ऊना विभिन्न माध्यमों...
Translate »
error: Content is protected !!