एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान -10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ताबो के साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य ऊँचाई वाले क्षेत्रों में नदियाँ और प्राकृतिक जल स्रोत जमने लगे हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ताबो में सोमवार के -10.2 डिग्री के मुकाबले मंगलवार को पारा और गिरकर -10.8 डिग्री तक पहुंच गया। केवल ताबो ही नहीं, बल्कि राज्य के 22 प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कुफरी (0.1 डिग्री) और सोलन (0.2 डिग्री) में पारा जमाव बिंदु के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। कुकुमसेरी में -7.1 और कल्पा में -3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में जीवन बेहद कठिन हो गया है।
—————————
कोहरे का ‘कहर’ और ऊना में भीषण सड़क हादसा
जहाँ ऊँचाई वाले क्षेत्रों में सूखी ठंड और पाला गिर रहा है, वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जैसे जिलों में सुबह के समय दृश्यता शून्य के करीब पहुंच रही है।
इसी कोहरे के कारण मंगलवार सुबह ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के बडूही बाजार में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। गुजरात नंबर की एक स्कॉर्पियो, जिसमें 5 पर्यटक सवार थे और कश्मीर से मनाली की ओर जा रहे थे, कोहरे के कारण तीखे मोड़ को नहीं देख पाई। अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे सीमेंट की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे सभी पाँचों यात्रियों की जान बच गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आगामी 10 जनवरी तक सात जिलों – ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों और स्थानीय चालकों को सलाह दी गई है कि वे कोहरे के दौरान वाहनों की गति धीमी रखें और फॉग लाइट का प्रयोग करें।
हालाँकि, विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 7 से 12 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा और धूप खिलेगी, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप कम नहीं होगा। मंगलवार को ऊँची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
