फूफा-भतीजे की अंगीठी की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत : कैंटर के कैबिन में मिली लाशें, दोनों फैक्ट्री में तेल आए थे भरवाने

by
 माछीवाड़ा :   माछीवाड़ा के गांव भट्टियां में मौजूद एक फैक्ट्री में आज सुबह दो नौजवानों की लाशें कैंटर के कैबिन में संदिग्ध हालत में पड़ी मिलीं और शक्क है कि उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयला डालकर अंगीठी जलाई थी जिसकी गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फैक्ट्री के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह कैंटर 5 जनवरी को फैक्ट्री में रिफाइंड तेल लेने आया था।
                                  जिसके ड्राइवर का नाम छोटू वासी गांव डूंगरांवाला, तहसील खेरागढ़ (यु.पी.) जबकि उसके साथी का नाम श्री भगवान वासी गांव मेहता, जिला भरतपुर (राजस्थान) है, जो रिश्ते में फूफा-भतीजा लगते हैं। आज जब वे दोनों कैबिन में मृतक मिले, तो तुरंत पुलिस को बताया गया। मौके पर पहुंचे थाना मुखी पवित्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधकों के मुताबिक ये दोनों युवक खाना खाने के बाद कैंटर के कैबिन में सोए थे और ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले डालकर अंगीठी जलाई थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कोयले की अंगीठी से निकली गैस की वजह से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। थाना मुखी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो पूरे मामले की जांच कर मौत के असली कारणों का पता लगाएगी। पुलिस के मुताबिक दोनों के परिवार वालों को बता दिया गया है और वे आज दोपहर तक माछीवाड़ा थाना पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। कैबिन में पड़े दोनों शवों के पास से कोयले की अंगीठी भी मिली है, जिसकी गैस की वजह से उन्हें उल्टी हुई थी, लेकिन गैस इतनी जहरीली थी कि उन्हें दरवाजा खोलने का मौका भी नहीं मिला। यह भी बताया गया है कि दोनों रिश्ते में फूफा-भतीजा हैं।
मृतक श्री भगवान का डेढ़ वर्ष पहले हुआ विवाह और ड्राइवर छोटू परिवार का कमाने वाला था अकेला :
माछीवाड़ा निक्ट हुए दुखद हादसे में जहरीली गैस से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें मृतक श्री भगवान, जिसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और जब उसकी पत्नी को फोन पर खबर मिली कि वह अब जिंदा नहीं रहा तो उसका रो-रो कर बुरा हाल था। दूसरा मृतक ड्राइवर छोटू परिवार का अकेला कमाने वाला था क्योंकि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसकी पत्नी के अलावा उसके दो छोटे बच्चे थे। यह भी बताया गया है कि उसका एक भाई है जो अंधा है और छोटू की कमाई से ही पूरे परिवार का गुजारा होता था। उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनके दो छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

521 प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों पर खुलेंगे आम आदमी क्लीनिक : 25-25 लाख रुपए खर्च करने की भी प्लानिंग

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब भर में 521 प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों पर आम आदमी क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं, एक तरफ सरकार लगातार कर्जा उठा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

क्या होता है सीजफायर? ….समझें इसका पूरा मतलब

दिल्ली :  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ताजा बयान में बताया है कि दोनों देशों के बीच...
article-image
पंजाब

डिप्टी कमिश्नर ने डिजिटल लाइब्रेरी होशियापुर के प्रबंधों संबंधी की बैठक

होशियारपुर, 26 जुलाई :  डिप्टी कमिश्नर कोमल की अध्यक्षता में आज डिजिटल लाइब्रेरी होशियापुर के प्रबंधों संबंधी बैठक हुई। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान अधिकारियों को डिजिटल लाइब्रेरी को अधिक से अधिक व्यवस्थित करने...
article-image
पंजाब

सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत

गढ़शंकर, 4 सितम्बर : मुख्य मार्ग चंडीगढ-होशियारपुर पर गढ़शंकर तहसील कंप्लैकस के सामने एक साईकिल सवार बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार बैलेरो गाड़ी ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग की...
Translate »
error: Content is protected !!