आधार कार्ड अपडेट सेंटरों में अतिरिक्त वसूली पर निगरानी रखें सभी एसडीएम : DC मुकेश रेपसवाल

by

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला में आधार से संबंधित कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्रों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि आधार संबंधी कार्यों के लिए वर्तमान में जिला में कुल 43 किट्स एवं 86 टैबलेट्स कार्यरत हैं, जबकि 07 किट्स अनुपयोगी पाई गई हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही अनुपयोगी पाई गई किट्स को क्रियाशील किया जाए, ताकि कार्यों को प्रभावी रूप से संपादित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्गम क्षेत्रों में डाक विभाग एवं बीएसएनएल की किट्स के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नामांकन व अद्यतन कार्यों को भी गति दी जाए।
उन्होंने बताया कि प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल अनुमानित जनसंख्या 5,56,778 के मुकाबले अब तक 6,44,567 आधार तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 5 वर्ष की आयु वर्ग के 19,226 बच्चों का आधार बनना शेष है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों, विद्यालयों, टीकाकरण केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित की गई किट्स के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनना सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने विद्यालयों में चल रहे अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक जिले के 15,445 विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अद्यतन पूर्ण किया जा चुका है तथा 757 विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले भर में अभी भी 12,516 बच्चों के बायोमेट्रिक अद्यतन लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि अनियमितता, ओवरचार्जिंग एवं फर्जी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क सूची का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा आम नागरिकों को आधार दस्तावेजों के अद्यतन के लिए भी जागरूक करें।
उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पटवारी और नंबरदारों की सहायता से जिले में 100 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को चिन्हित करें और उनके आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से अपील की कि सभी अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को आधार से लिंक करवाएं और आवश्यकतानुसार अपडेट करवाएं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने किया।
बैठक में उपनिदेशक स्कूल शिक्षा (उच्च) विकास महाजन, यूआईडीएआई तथा पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सभी उप-मंडलों के एसडीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मानसिक रूप से अक्षम लड़की की मदद के लिए जिला प्रशासन ने उठाए आवश्यक कदम : अक्षम  के ईलाज  लिए हर संभव सहायता की जाएगी 

एएम नाथ। चम्बा 27 दिसम्बर :   चम्बा में 26 दिसंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर जिला प्रशासन  ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  मानसिक रूप से अक्षम ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कानून बनाने का अधिकार संसद के पास, CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं : अमित शाह

नई दिल्ली  :  नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA को लेकर एक बार फिर से केंद्र की भाजपा सरकार और विपक्षी दलों के बीच विवाद शुरू हो गया है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रेड क्रॉस लक्की ड्रॉ के विजेताओं को उपायुक्त ने वितरित किए चैक व ईनाम : रेड क्रॉस के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदो की सहायता की जा रही – DC जतिन लाल

ऊना, 15 मार्च – जिला रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 26 जनवरी को निकाले गए लक्की ड्रॉ के विजेताओं को मिनी सचिवालय में उपायुक्त जतिन लाल ने ईनाम वितरित किए। लक्की ड्रॉ में प्रथम विजेता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश में पंजाब के दो युवकों की मौत : मणिमहेश से चंबा-भरमौर हाईवे तक तबाही

एएम नाथ : मणिमहेश यात्रा हाइवे भारी तबाही लगाता जारी है । मणिमहेश नाले में  बादल फटने के कारण आई बाढ़ से रास्ते व पुल बह गए हैं। प्रशासन ने आज वीरवार को भी...
Translate »
error: Content is protected !!