धारकंडी क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास उनकी प्राथमिकता : केवल सिंह पठानिया

by

रिडकमार पंचायत में 14 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

एएम नाथ। शाहपुर : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज धारकंडी क्षेत्र की रिडकमार पंचायत में 4 लाख रुपए की लागत से बने स्टेज शेड, 5 लाख रुपए से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर तथा 5 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में शीघ्र ही कांग्रेस कार्यालय खोला जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कहीं भटकना न पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए ‘सुख आश्रय योजना’ आरंभ की गई है तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं फील्ड में जाकर पात्र बच्चों की पहचान करें, ताकि कोई भी योग्य बच्चा इस योजना से वंचित न रह जाए।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खबरू वाटरफॉल, करेरी और चंद्रेला क्षेत्र पर्यटन की अपार संभावनाएं रखते हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इन क्षेत्रों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है और करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रिडकमार पंचायत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से 20 लाख रुपए के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि लाखों रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत भी विभिन्न विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं।
वार्ड नंबर-2 लोहारकी में 2.50 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने दोहराया कि धारकंडी क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर धारकंडी क्षेत्र की निवासी पल्लवी ने उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी एक फोन कॉल पर वे चमियाना अस्पताल पहुंचे और उनके दादा सफरी राम, जिनका पेसमेकर लगाया जाना था, की समय पर सहायता सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के दौरान एमरीकेयर संस्था के सहयोग से बरसात से प्रभावित 36 लोगों को राहत किटें भी वितरित की गईं।
रिडकमार पंचायत की प्रधान चंचला देवी ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, उपप्रधान जगन्नाथ, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य राजिंदर व अक्षय, पूर्व प्रधान निर्मल, शशि शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान-उपप्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका : हिमाचल कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हर्ष महाजन का इस्तीफा: BJP जॉइन

शिमला | हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन आपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। जिससे हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और साफ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि विश्वविद्यालय में कृषि अनुसंधान के काम ही करने दे सुक्खू सरकार – कृषि विश्वविद्यालय के बजाय दूसरी जगह बने टूरिस्ट विलेज : जयराम ठाकुर

हमारी सरकार में भी प्रस्ताव आए हमने दो टूक शब्दों में मना किया ,  कृषि विद्यालय में टूरिस्ट विलेज बनाने की बात करना हास्यास्पद अगर मुख्यमंत्री को ज़मीन ज़्यादा लग रही है तो कृषि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

16 आईएएस और 16 एचएएस अफसरों के तबादला : राहुल कुमार लाहौल और सुमित खिमटा सिरमौर के नए उपायुक्त

शिमला : सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस और 16 एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत राहुल कुमार लाहौल और सुमित खिमटा सिरमौर के नए उपायुक्त होंगे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सफाई कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का मिलेगा अवकाश : सफाई  कर्मियों की स्थाई नियुक्ति को लेकर उठाए जाएं आवश्यक कदम-अंजना पंवार

एएम नाथ। चंबा, 23 फरवरी :    राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा है कि ज़िला के सभी स्थानीय निकायों एवं विभिन्न विभागों में सफाई  कर्मियों की स्थाई नियुक्ति करने...
Translate »
error: Content is protected !!