गढ़शंकर : शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी गढ़शंकर द्वारा समाजसेवी प्रवासी भारतीय अजीत सिंह संघा ने आज दर्शन सिंह मट्टू व अन्य मेंबरों की मौजूदगी में एक जरूरतमंद परिवार को रोजी-रोटी चलाने के लिए एक रिक्शा भेंट किया। इस अवसर पर पत्रकार भेंट वार्ता में उन्होंने कहा कि संस्था के समूह मेंबरों के सहयोग से संस्था द्वारा निरंतर समाज भलाई के कार्य किए जा रहे हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी मेंबर हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवसर पर रिक्शा प्राप्त करने वाले गांव डगाम के राम लुभाया ने संस्था के मेंबरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था की मदद से अब अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने के काबिल बन गया है।इस अवसर पर प्रवासी भारतीय अजीत सिंह संघा के अलावा
दर्शन सिंह मट्टू , बीबी सुभाष मट्टू ,राम लुभाया, रंजीत सिंह बंगा, डॉ बिट्टू वीज, गुरदयाल सिंह मट्टू ,करण सिंह और सत्या देवी आदि उपस्थित थे।