पट्टा मेहलोग, 16 जनवरी (तारा) : गृह रक्षा 11वीं वाहिनी व अग्निशमन विभाग कुठाड़ की ओर से ग्राम पंचायत गोयला में पांच दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर का समापन ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा की उपस्थिति में हुआ।
इस शिविर में साथ लगती पंचायत घड़शी व ढकरियाना के 46 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।पांच दिवसीय इस शिविर में स्वयं सेवकों को किसी भी प्रकार की आपदा,दुर्घटना व आपातकाल की स्थिति व हवाई हमले की चेतावनी व इसकी प्रणाली पर जागरूक किया गया,ताकि आपातकाल की स्थिति में अपनी व दूसरों की आवश्यक सहायता की जा सके। सभी प्रशिक्षुओं को सत्र में अभ्यास भी करवाया गया व विस्तृत मौखिक जानकारी दी गई।
इस मौके पर कंपनी कमांडर गृह रक्षा कुठाड़ रामकृष्ण ठाकुर,लीडिंग फायर मैन काया राम,महेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र कुमार व राकेश कुमार ने स्वयं सेवकों को जागरूक करने में अपना योगदान दिया। पंचायत प्रधान ने कहा शिविर में आपदा से निपटने के लिए बहुमूल्य जानकारियां दी गई,जिसका स्वयं सेवकों को व अन्य लोगों को लाभ मिलेगा।
