गढ़शंकर, 17 जनवरी : पंजाब के सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह के निर्देशों के अनुसार, बाल विकास परियोजना कार्यालय ब्लॉक गढ़शंकर के सभी सुपरवाइजर स्टाफ और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आज बीनेवाल बीत गांव में 50 नवजात बेटियों की लोहड़ी धूमधाम से मनाई। इस लोहड़ी के उत्सव के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियों को प्रेम, सम्मान और समानता का अधिकार मिलना चाहिए और सभी को बेटियों की लोहड़ी उसी उत्साह से मनानी चाहिए जिस उत्साह से बेटों की लोहड़ी मनाई जाती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य जसविंदर कौर और सभी सीडीपीओ स्टाफ, सुपरवाइजर अंजना कुमारी, जसप्रीत कौर, संदीप कौर, मंजू बाला, कमलेश कौर, बेबी रानी, नछत्तर कौर, राजन और कुमारी मनजीत कौर उपस्थित थे।
