बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स की सख्त कार्रवाई

by

17 व 18 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया विशेष जागरूकता चेकिंग व अभियान

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री पंजाब डॉ. बलजीत कौर के दिशा-निर्देशों एवं डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के मार्गदर्शन में जिले में प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 के तहत बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह के नेतृत्व में तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर की टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ मिलकर 17 व 18 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान शिमला पहाड़ी, फूड स्ट्रीट, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, बस अड्डा, फगवाड़ा चौक एवं शनि मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रेड की गईं। साथ ही आम जनता को बाल भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी कोई बच्चा भीख मांगता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत बाल हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें, ताकि समय रहते बच्चे को सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिला बाल संरक्षण यूनिट, होशियारपुर या बाल हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी माह के दौरान अब तक जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा चार बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति, होशियारपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। काउंसलिंग उपरांत बच्चों को चिल्ड्रन होम में दाखिल किया गया तथा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद दो बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार यदि कोई माता-पिता बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाते पाए गए, तो उनके डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे तथा रिपोर्ट मेल न खाने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की रेड पहले भी की जाती रही हैं और आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

इस अभियान में सुखजिंदर सिंह, अंजली अग्रवाल, किरण सैनी, दीक्षा शर्मा सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। जिला प्रशासन ने दोहराया कि बच्चों की सुरक्षा एवं भविष्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का पवन दीवान ने किया सम्मान

चंडीगढ़: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान द्वारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का उद्योग भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान सम्मान किया गया। जहां एनआरआई...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग : नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आए

अमृतसर :    राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान प्रवीन कुमार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। एक गोली प्रवीण के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो...
article-image
पंजाब

Sonalika Agro Unveils New Super

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha /August 13 : In a joint press conference, Shri Kranti Deepak Sharma, Business Head of Sonalika Agro, and Shri Jagpreet Singh Mastana, Associate Vice President – Sales & Marketing, Sonalika Agro, announced...
article-image
पंजाब

करोड़ों रुपए की हेरोइन भी बरामद : सब इंस्पैक्टर व उसके 2 अन्य साथी भी गिरफ्तार

लुधियाना। जिले में बुधवार को पंजाब एसटीएफ टीम की ओर से एक सब इंस्पेक्टर को 16 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। एसटीएफ ने आरोपी को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर...
Translate »
error: Content is protected !!