चंडीगढ़ में कार से 1.214 किलोग्राम सोना और 1.42 करोड़ रुपए नकद बरामद

by

डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं कर सका चालक

एएम नाथ। चंडीगढ़ : इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने कॉलोनी नंबर-4 लाइट प्वाइंट के पास लगाए गए नाके के दौरान एक कार से 1.214 किलोग्राम सोना और 1 करोड़ 42 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की अगुआई में की गई।
पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी नियमित नाके के दौरान हुई। होंडा अमेज कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में सोना और नकद मिला। कार चालक की पहचान जगमोहन जैन, निवासी अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई।
प्राथमिक पूछताछ में चालक सोना और नकद से जुड़े कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि बरामद सोने पर 9999 फाइन गोल्ड, 100 ग्राम, 50 ग्राम और 1 औंस के गोल्ड बार की मार्किंग पाई गई है। इसके साथ ही नकद राशि भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई।
—————————
जांच एजेंसियों को सूचना दी गई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संबंधित जांच एजेंसियों को सूचित किया। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि सोना और नकद कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसका कोई संबंध हवाला कारोबार, टैक्स चोरी या किसी अन्य अवैध वित्तीय लेनदेन से तो नहीं है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत सूचना दें, ताकि अवैध वित्तीय लेनदेन को रोकने में मदद मिल सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

स्मार्ट गाँव मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत गाँवों में होगा रिकॉर्ड तोड़ विकास: सुंदर शाम अरोड़ा

गाँव मांझी में बनी नई गलियों की शुरुआत, लाभार्थियों को बाँटे स्मार्ट राशन कार्ड होशियारपुर  : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पास के गाँव मांझी में इंटर लॉकिंग टाईलों वाली गलियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भटियात में कोटला व शाहपुर से विद्युत फीडरों की होगी व्यवस्था : कुलदीप सिंह पठानिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत एएम नाथ। चंबा, (चुवाड़ी) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया...
पंजाब

ग्राम पंचायत के चुनावों के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी: बलराज सिंह

होशियारपुर, 18 नवंबर: राज्य चुनाव आयोग पंजाब, चंडीगढ़ की ओर से ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास)-कम-...
article-image
पंजाब

माहिलपुर के वार्ड नंबर 11-12 से फौजी धर्म सिंह, जगबीर सिंह, रामजी समेत कई परिवार आप में  शामिल

पंजाब सरकार की तरह स्थानीय सरकार भी आप की बनाएं-चन्नी गढ़शंकर, 13 अगस्त: गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के अधीन माहिलपुर नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!