चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता
एएम नाथ। चम्बा : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन की ओर से सेवा प्रदाता कंपनी प्रबंधन द्वारा वर्चुअल माध्यम से ऐप एवं वेब पोर्टल की विस्तृत कार्य प्रणाली की जानकारी साझा की गई।
यहां उल्लेखनीय यह है कि जिला प्रशासन की पहल पर चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है।
इसके माध्यम से चंबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का डाटा ऑनलाइन एकत्रित किया जाएगा।
अमित मैहरा ने बताया कि चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल पर अपलोड हुए प्रशिक्षित युवाओं को उनके कौशल के आधार पर आपदा अथवा अन्य कार्यों में वालंटियर के रूप में सेवाएं ली जाएंगी। साथ ही इस ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न जानकारियाँ युवाओं तक आसानी और शीघ्रता से पहुँचाई जा सकेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संदीप कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहे।
