चंडीगढ़। पंजाब पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों के आदेश जारी किए गए हैं।
इस फेरबदल में खास तौर पर पुलिस मुख्यालय और इंटेलिजेंस विंग में अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश मानी जा रही है।
आईपीएस अधिकारी आईजी हेड क्वार्टर, डॉ. सुखचैन सिंह को आईजीपी इंटेलिजेंस मोहाली का चार्ज दिया गया है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएस श्रीवास्तव को स्पेशल डीजीपी हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है। उधर 2019 बैच के मनिंदर सिंह एआईजी वेलफेयर, पंजाब व अतिरिक्त को एसएसपी रोपड़ का चार्ज दिया गया है।
आईपीएस पीके सिन्हा को विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख का चार्ज दिया गया है। आईपीएस नरेश अरोड़ा को स्पेशल डीजीपी मानवाधिकार, के साथ पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। 2001 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ शर्मा को एडीजीपी सुरक्षा का चार्ज दिया गया है।
वहींस 2011 बैच के संदीप गोयल को एजीटीएफ 2 लुधियाना और अतिरिक्त तौर पर डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर का चार्ज दिया गया है। कवलदीप सिंह को एआईजी पर्सनल-1, पंजाब पुलिस मुख्यालय का चार्ज दिया गया है।
