होशियारपुर, 21 जनवरी: युवक सेवाएं विभाग, पंजाब की ओर से सर्वजीत सिंह आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल एवं युवा सेवाएं) तथा डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के दिशा-निर्देशों पर जिला स्तरीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दशमेश गर्ल्स कॉलेज, चक्क अल्ला बख्श, मुकेरियां में स्कूलों व कॉलेजों के रेड रिबन क्लबों के विद्यार्थियों के लिए साहित्यिक एवं फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सहायक निदेशक युवक सेवाएं, होशियारपुर प्रीत कोहली ने कहा कि युवा वर्ग किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होता है और युवाओं को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा में जोड़कर ही समाज और राष्ट्र का भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विषय रक्तदान, एड्स जागरूकता एवं नशा विरोधी अभियान पर आधारित रहे।
विभिन्न श्रेणियों में आयोजित सुंदर लेखन, कार्टूनिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, स्टिल लाइफ पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
प्रीत कोहली ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि विभाग द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर यूथ लीडरशिप कार्यक्रम, इंटर-स्टेट टूर तथा अन्य प्रेरणादायी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, ताकि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं सामाजिक जागरूकता विकसित हो सके।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. करमजीत कौर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करते हैं। कार्यक्रम की जजमेंट की जिम्मेदारी जिले के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने निभाई, जबकि आयोजन को सफल बनाने में दशमेश गर्ल्स कॉलेज के रेड रिबन नोडल अधिकारी एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व कालेजों के प्रमुख व स्टाफ मौजूद था।
