योजनाओं को गति देने के लिए स्टीक डाटा संग्रहण करना आवश्यक – DC मनमोहन शर्मा

by
सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना विषय पर कार्यशाला आयोजित
एएम नाथ। सोलन :   उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं को गति देने और नई योजनाएं बनाने के लिए स्टीक डाटा संग्रहण करना आवश्यक है। मनमोहन शर्मा आज यहां हिमाचल प्रदेश आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा केन्द्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना (स्पोर्ट फॉर स्टेटिस्टिकल स्ट्रेंथनिंग-एस.एस.एस.) विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राज्य सांख्यिकीय प्रणालियों की क्षमता में वृद्धि करना है ताकि स्टीक सांख्यिकीय डाटा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुशासन और विकास से संबंधित डाटा सांख्यिकी विभाग के डाटा से मिलान व अद्यतन करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना से डाटा संग्रहण करने में सुगमता होगी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि विश्वसनीय डाटा स्टीक और पारदर्शी निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि यह कार्यशाला डाटा को और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तथ्यों पर आधारित डाटा एकत्रित करना सुनिश्चित बनाएं तथा यह डाटा सांख्यिकी विभाग को उपलब्ध करवाएं।
आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा ने कहा कि सांख्यिकी प्रणाली प्रमाणिक डाटा प्रदान करती है। उन्होंने सभी डाटा-सृजन विभागों से आग्रह किया कि वह ऐसा डाटा तैयार करें जो सत्यापन योग्य हो।
डॉ. राणा ने डाटा संग्रहण करने के दौरान आने वाली चुनौतियों, विश्वसनीयता और उसकी गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सुरेश वर्मा ने ज़िला सुशासन डाटा संग्रहण के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि ज़िला सुशासन डाटा संग्रहण करने का उद्देश्य शासन की गुणवत्ता मापने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से डाटा संग्रहित करना और उसका विश्लेषण करना है।
ज़िला सांख्यिकी अधिकारी सोलन प्रेम ठाकुर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विषय पर जानकारी प्रदान की और डाटा संग्रहण के लिए सभी विभागों को प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों तथा अन्य एकत्रित किए गए डाटा की जानकारी भी दी।
कार्यशाला में सांख्यिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन भी किया गया।
कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग की अनुसंधान अधिकारी शिल्पा रानी व राकेश, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष ने बगड़ाथाच के मिहाच मेले में हुए शामिल : पंचायत भवन का किया उद्घाटन

एएम नाथ। मंडी :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी गृह विधान सभा क्षेत्र के सराज के बगड़ाथाच में आयोजित मिहाच मेला उत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक जड़ों का जीवंत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

समारोह की तैयारियों के संबंध उपायुक्त ने दिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौहान मैदान में 76वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू : ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क वृत शमशी की 52 बीटों में शामिल होंगे वन मित्र

मंडी, 2 दिसम्बर। मंडी वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने की प्रक्रिया 30 नवम्बर से शुरू हो गई है। इसके अर्न्तगत इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन पत्र भरे...
Translate »
error: Content is protected !!