शिविर में 39 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई
एएम नाथ। करसोग, 23 जनवरी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज तत्तापानी में पर्यटन उद्योग से जुड़े कर्मचारियों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। होटल हॉटस्प्रिंग में आयोजित इस शिविर में होटल के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ चौहान ने बताया कि
पर्यटन उद्योग या कारोबार से जुड़े लोगों, कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस उद्योग से जुड़े लोगों में संक्रमित रोगों के अतिरिक्त, असंक्रमित रोग जैसे कि शुगर, बीपी और मोटापे का शिकार होने की संभावना अधिक रहती है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन राज्य है, यहां देश विदेश से प्रति वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का रोज बहुत सारे लोगों से संपर्क रहता है । यदि वो खुद संक्रमित बीमारी से ग्रस्त है तो पर्यटक को बीमारी हो सकती है और यदि किसी पर्यटक को कोई संक्रमण हो तो वो पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी इसकी चपेट में आ सकते है। इसलिए इस उद्योग से जुड़े लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत रहती है ।
बीएमओ ने होटल के मुख्य प्रबंधक प्रेम रैना और उनकी पूरी टीम का शिविर में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच करने की सलाह दी ।
शिविर में 39 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसने बीपी, शुगर, मोटापे, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी आदि जांच की गई।
शिविर में पीएचसी तत्तापानी से डॉ अदिति, नागरिक चिकित्सालय करसोग से आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा, राकेश युवा काउंसलर , मंडी से सुश्री बनीता एनजीओ काउन्सलर, महेंद्र कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता तत्तापानी और गीता देवी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य जांच शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।
