पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए तत्तापानी में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

by
शिविर में 39 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई
एएम नाथ।  करसोग, 23 जनवरी :  स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज तत्तापानी में पर्यटन उद्योग से जुड़े कर्मचारियों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। होटल हॉटस्प्रिंग में आयोजित इस शिविर में होटल के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ चौहान ने बताया कि
पर्यटन उद्योग या कारोबार से जुड़े लोगों, कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस उद्योग से जुड़े लोगों में संक्रमित रोगों के अतिरिक्त, असंक्रमित रोग जैसे कि शुगर, बीपी और मोटापे का शिकार होने की संभावना अधिक रहती है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन राज्य है, यहां देश विदेश से प्रति वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का रोज बहुत सारे लोगों से संपर्क रहता है । यदि वो खुद संक्रमित बीमारी से ग्रस्त है तो पर्यटक को बीमारी हो सकती है और यदि किसी पर्यटक को कोई संक्रमण हो तो वो पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी इसकी चपेट में आ सकते है। इसलिए इस उद्योग से जुड़े लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत रहती है ।
बीएमओ ने होटल के मुख्य प्रबंधक प्रेम रैना और उनकी पूरी टीम का शिविर में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच करने की सलाह दी ।
शिविर में 39 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसने बीपी, शुगर, मोटापे, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी आदि जांच की गई।
शिविर में पीएचसी तत्तापानी से डॉ अदिति, नागरिक चिकित्सालय करसोग से आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा, राकेश युवा काउंसलर , मंडी से सुश्री बनीता एनजीओ काउन्सलर, महेंद्र कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता तत्तापानी और गीता देवी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य जांच शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गांव नारी (हिमाचल प्रदेश ) में मां बगला मुखी जयंती 5 मई को मनाई जाएगी : पंडित यशपाल कौल

4 मई को संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा/पंडित यशपाल कौल नारी ; चिंतपूर्णी /होशियारपुर: दलजीत अजनोहा ।  गांव नारी (हिमाचल प्रदेश) के प्राचीन प्राकृतिक मंदिर मां बगला मुखी में प्रत्येक वर्ष की भांति...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजा-रानियों को हार का स्वाद चखा चुका है मंडी संसदीय क्षेत्र :  वीरभद्र-महेश्वर-प्रतिभा-सुखराम व जयराम भी हार चुके हैं चुनाव

राजनीति के चाणक्य रहे स्व. पंडित सुखराम भी नहीं समझ सके लोगों की नब्ज एएम नाथ। शिमला :  मंडी संसदीय क्षेत्र न सिर्फ आधे हिमाचल प्रदेश में फैला हुआ चुनाव क्षेत्र है। इस क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांच साल में जिले के किसी क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं रहेगी : पौंग डैम और बीबीएमबी से खींचकर ऊना पानी लाएंगे

ऊना : जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पानी की समस्या के लिए निवारण के लिए पौंग डैम और बीबीएमबी से खींचकर ऊना पानी लाएंगे। पानी पर हमारा हक है और इसपर कुंडली मारकर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

10 पिस्तौल बरामद कर नवांशहर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह किया का भंडाफोड़ : पंजाब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों के लिए होना था

नवांशहर :   पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के एक सदस्य को 10 पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश...
Translate »
error: Content is protected !!