हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने वाला गिरोह काबू : पुलिस ने 7 आरोपी ग्रिफ्तार

by

बठिंडा : रेलवे स्टेशन बठिंडा और संतपुरा रोड इलाके में यात्रियों व राहगीरों को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का बठिंडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पुरुष और चार महिलाओं सहित कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजीत सिंह उर्फ मोजी (36), विशाल कुमार (24), शिवा (22), नीतू (32), किरण रानी उर्फ माही (40), मनप्रीत कौर (42) और सुखदीप कौर (40) के रूप में हुई है। सभी आरोपी बठिंडा और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से रेलवे स्टेशन और संतपुरा रोड इलाके में लूटपाट की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों में बताया गया था कि कुछ महिलाएं अकेले यात्रियों को प्रेम प्रस्ताव देकर या बहला-फुसलाकर सुनसान जगहों पर ले जाती थीं, जहां पहले से मौजूद उनके पुरुष साथी नकदी और कीमती सामान लूट लेते थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बठिंडा डॉ. ज्योति यादव के निर्देश पर विशेष जांच शुरू की गई। इस कार्रवाई की निगरानी एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जसमीत सिंह, एसपी सिटी नरेंद्र सिंह और डीएसपी सिटी-1 अमृतपाल सिंह भाटी ने की। थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर परविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि संतपुरा रोड इलाके में एक गिरोह सक्रिय है, जो वारदात के लिए थ्री-व्हीलर ऑटो का इस्तेमाल करता है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह की महिलाएं रात के समय रेलवे यात्रियों और राहगीरों को अश्लील इशारों व प्रेम जाल में फंसाती थीं। इसके बाद उन्हें एकांत स्थान पर ले जाकर ऑटो में सवार पुरुष साथियों की मदद से लूटपाट की जाती थी।

आरोपियों से पूछताछ जारी :  पुलिस ने थाना कोतवाली बठिंडा में मामला दर्ज कर सभी सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और गिरोह द्वारा पहले की गई वारदातों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की राह पर पंजाब, सरकारी स्कूलों के मेगा पीटीएम में 27 लाख अभिभावकों ने भाग लिया – भगवंत सिंह मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के चलते आज राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अध्यापक-अभिभावक मुलाकात (मेगा पीटीएम) के दौरान 27 लाख अभिभावकों ने हिस्सा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अंदरौली में जल क्रीड़ाओं का शुभारंभ : हाई स्पीड मोटर बोट और वाटर स्कूटर से गोबिंद सागर झील की वीरेंद्र कंवर ने की सैर

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो संदेश से दी बधाई ऊना: अक्तूबरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत अंदरौली में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दरबार साहिब श्री अमृतसर में लगाया जाएगा रुमाला फंड टेबल-गुरु घरों में सिरोपा देने की रीत बंद की जाए : एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी

होशियारपुर। दलजीत अजनोहा : गुरुद्वारा साहिब शहीदा लधेवाल में करवाए गए दस्तार मुकाबलों में विजई छात्रों को सम्मानित करने के लिए विशेष तौर पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बुजुर्गों-महिलाओं के साथ-साथ नौजवान भी नसों के फूलने की बीमारी से पीडि़त : घंटों एक जगह पर बैठे रहने तथा व्यायाम न करने वाले ज्यादातर युवा नसों की बीमारी की चपेट में: डा. रावुल जिंदल

लेजर एब्लेशन व फोम स्कलेरोथेरेपी से वेरीकोज वेन्स के गंभीर से गंभीर मरीज हो रहे हैं स्वस्थ, दर्द रहित इलाज संभव होशियारपुर, 2 सितंबर: जांघों व पिंडलियो में नीले-लाल व बेंगनी रंग की नसों...
Translate »
error: Content is protected !!