एम नाथ। चम्बा : चुराह उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत टेपा के हैल गाँव में करीबन 3 फीट बर्फबारी हुई है, जिससे ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। बिजली तीन दिनों से ठप है, और 2 दिन से जियो का नेटवर्क भी गायब है। बैरागढ़ देवीकोठी टेपा मार्ग भी बंद है, जिससे पंचायत के टेपा, हैयल चंडरू, गुवाड़ी, पिशोगा, डेरा, बाहला व द्रढोगा सहित कुल आठ गाँवों की 5 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है, और उन्हें प्रशासन से मदद की गुहार लगानी पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि बर्फबारी के कारण उनके घरों की छतें बर्फ से ढक गई हैं, और उन्हें घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बिजली और नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण उन्हें अपने प्रियजनों से संपर्क करने में भी परेशानी हो रही है।
