बिजली बोर्ड की तैयारी जीरो पहली ही बारिश बर्फबारी में सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे

by

कुंभकर्णी नींद में सोई कांग्रेस सरकार, जनता बेहाल

एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा में लंबे इंतजार के बाद बारिश बर्फबारी से पेश आई समस्या के लिए कांग्रेस सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है ,जिसके कारण लोगों को राहत के साथ आफत का सामना करना पड़ रहा है । पहली ही बारिश बर्फबारी में जिला के सैकड़ो गांव अंधेरे में डूब गए हैं । कहीं ट्रांसफार्मर जल गए हैं तो कहीं बिजली की तारे गिर गई है । बिजली बहाली के लिए बोर्ड व सरकार की तरफ से कोई तैयारी पहले नहीं की गई थी यह बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयसिंह ने जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड में तकनीक की स्टाफ के अलावा फील्ड स्टाफ में भारी कमी है । सैंकड़ों कर्मचारियों के पद खाली चल रहे हैं ,ऐसे में बर्फबारी के बाद बिजली बहाली के लिए कितना समय लगेगा बिजली बोर्ड को भी खुद इस बारे में जानकारी नहीं है । न तो बोर्ड के पास नई ट्रांसफार्मर है और न ही बिजली की तारे हैं। बिना सामान के बिजली बहाल करना बोर्ड के लिए परेशानी बना हुआ है । दो दिनों पूर्व हुई बर्फबारी के कारण बिजली बोर्ड के 643 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं जिससे करीब 2000 गांव अंधेरे में डूबे हैं । बिजली बोर्ड के अलावा 132 संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं जहांआवाजाही पूरी तरह से ठप है । लोगों को राशन समेत अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अगर विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की होती तो आज यह नोबत पेश नहीं आती। प्रदेश सरकार युवाओं को गुमराह करने के लिए महज मित्रों की भर्ती करने की योजना बना रही है ,बाकी विभागों में तो मित्र काम कर सकते हैं लेकिन बिजली बोर्ड में मित्र कर्मचारी कार्य नहीं कर सकते हैं यहां फील्ड स्टाफ के लिए नई योजना के तहत भर्ती करनी होगी जो बिजली के खंभो समेत बड़ी लाइनों पर काम कर सके। कांग्रेस के नेता चंबा आते हैं लेकिन लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं किसी भी नेता ने चंबा आकर कोई ऐसी परियोजना या कार्य नहीं किया जिसे जनता याद कर सके। कुल मिलाकर यह कांग्रेस की सरकार फेल साबित हुई है जिसका जवाब जनता आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में देगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गिद्धा, भंगड़ा, भाषण व लोक बोलियों से खूब समय बांधा: डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में मनाया तीज का त्यौहार

गढ़शंकर: 8 अगस्त : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में तीज का त्यौहार उत्साह से मनाया गया। इस मौके कॉलेज की युवतियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें पंजाबी पहनावे में सजी...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दीयां ब्लाक गढ़शंकर – दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल ने एथलेटिक्स मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर जिला स्तरीय खेलों में कराया नाम दर्ज

गढ़शंकर,  10 सितम्बर: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में करवाई गईं खेडां वतन पंजाब दीयां खेलों में करवाए ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स मुकाबलों में क्षेत्र की विख्यात शिक्षण संस्थान दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

400 ग्राम हेरोईन सहित दो ग्रिफतार : हेरोईन की कीमत करीब चार करोड़

गढ़शंकर : एसटीएफ जालंधर रेंज दुारा गढ़शंकर के गांव बोड़ा के निकट नाकाबंदी दौरान दो तस्करों से 400 ग्राम होरोईन बरामद कर दोनों तस्करों को ग्रिफतार कर लिया है। एसटीएफ जालंधर के इंस्पेकटर हरदीप...
Translate »
error: Content is protected !!